ठियोग/शिमला: ऊपरी शिमला में फल-फूल रहे नशे के काले कारोबार के खात्मे के लिए पुलिस इन दिनों लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. ठियोग पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है और रोजाना नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पुलिस को सफलता हासिल हो रही है. पुलिस ने ठियोग उपमंडल के देहा के तहत मण्डु पंचायत के जेहान में अफीम की खेती करने वाले व्यक्ति पर शिकंजा कसा है.
गुप्त सूचना के आधार पर ठियोग पुलिस ने एएसआई हरि सिंह की अगुवाई में जेहान गांव में दबिश दी. इस दौरान गांव में एक व्यक्ति के मटर के खेत से 569 अफीम के पौधे बरामद हुए. पुलिस ने सभी पौधों को नष्ट करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी की पहचान दिनेश के रूप में हुई है.
डीएसपी ने की मामले की पुष्टि
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पटवारी से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. गुप्त सूचना पर गांव में दबिश देने गए पुलिस के जवानों ने अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया है.
ये भी पढ़े:- सुंदरनगर विधायक ने अधिकारियों के साथ की जंगल की सफाई, लोगों से की ये अपील