शिमला: देश को साफ सुथरा रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम अब बड़े शहरों से छोटे शहरों में भी अपना असर दिखा रही है. ठियोग में कूड़ेदान से फैल रही गंदगी की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था कि किस तरह समय पर सफाई न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद नगर परिषद ने ठियोग को साफ सुथरा रखने के लिए मुख्य बाजार में रखे कूड़ेदान को हटा लिया है.
इन कूड़ेदान को हटाने का उद्देश्य साफ है कि लोग कूड़ा शहर के कूड़ेदान में न डाल कर अपने घरों के कूड़ेदान में डालें, जिससे शहर में साफ सफाई रख सके. नगर परिषद की इस मुहिम को लोग अभी समझ नहीं पा रहे हैं और लोग अभी भी कूड़ा कूड़ेदान की जगह पर फेंक रहे हैं. इससे खुले में गंदगी फैल रही है. हालांकि नगर परिषद ने कूड़ेदान कई जगह से नहीं उठाये हैं.
नगर परिषद अध्यक्ष वंदना सूद ने कहा कि शहर को साफ रखने के लिए ये कदम उठाया गया है. हर घर से कूड़ा उठाने के लिए सफाई कर्मचारी भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में कूड़ा इकट्ठा कर सफाई कर्मचारी को ही दें ना कि शहर के कूड़ेदान में डालें. उन्होंने कहा कि कूड़ा फैलाने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: देश भर में दशहरे की धूम, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई