ठियोग: नगर परिषद ठियोग की अध्यक्षा वंदना सूद और उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ने एसडीएम कार्यलय जाकर एसडीएम ठियोग केके शर्मा को अपने इस्तीफे सौंपे.
वंदना सूद और अनिल कुमार एक वर्ष पहले ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे. एक वर्ष के लिए दोनों ने नगर परिषद की कुर्सी संभाली और एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होते ही दोनों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.
ऐसे में नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली होने पर सभी पार्षदों की नजरें कुर्सी पर हैं, लेकिन जिला उपायुक्त की ओर से अध्यक्षा और उपाध्यक्ष पद के इस्तीफे को मंजूर करने के बाद ही नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
वहीं, इतने समय के लिए नगर परिषद का पूरा कार्यभार नगर परिषद के ईओ और स्टाफ पर रहेगा. इसके साथ ही नगर परिषद की राजनीति की चर्चा पूरे शहर में जोर पकड़ रही है. जिला के सभी लोग अपने मनपसंद पार्षदों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाने की उम्मीद लगा रहे है.
क्या कहना है अध्यक्षा और उपाध्यक्ष का
वंदना सूद और अनिल कुमार ने बताया कि ठियोग के विकास के लिए उन्होंने लगातार काम किया है और शहर में रास्तों के निर्माण के साथ लाईटें भी लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि एक साल में 1 करोड़ के काम किए गए और आगे भी वह पार्षद होने की पूरी भूमिका निभाएंगे. इस दौरान दोनों ने शहर के लोगों और अपने वार्ड के वोटरों का धन्यवाद भी किया.
क्या कहते है एसडीएम ठियोग
वहीं, एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार ने कहा कि नगर परिषद की अध्यक्षा और उपाध्यक्ष का इस्तीफा लेकर जिला उपायुक्त को भेज दिया गया. इसके बाद के काम के लिए ईओ को निर्देश दिए गए है.
ये भी पढ़ें: रोहतांग दर्रे की बहाली का काम जारी, दिन-रात पसीना बहा रहा BRO