ETV Bharat / state

शिमला में बंदरों का आतंक जारी, सरकार ने फिर किया वर्मिन घोषित करने का 'नाटक'

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 1:38 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 8:07 AM IST

पर्यटन नगरी शिमला में बंदरों के आतंक के बीच इनको वर्मिन घोषित करने का नाटक लगातार जारी है. शहर में बंदरों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल जून महीने में ही बंदरों के काटने के 100 से अधिक मामले आईजीएमसी पहुंचे हैं.

डिजाइन फोटो

शिमला: विश्वभर के सैलानियों का मनपसंद पर्यटन स्थल ऐतिहासिक रिज और माल रोड बंदरों के आतंक से बच नहीं पाया है. वहीं, पर्यटन नगरी शिमला में बंदरों के आतंक के बीच इनको वर्मिन घोषित करने का नाटक लगातार जारी है.

राजधानी शिमला ही नहीं प्रदेश के गांवों में भी यही हालत है. मजबूरन लोग जहर देकर बंदरों को मार रहे हैं. शहर में बंदरों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल जून महीने में ही बंदरों के काटने के 100 से अधिक मामले आईजीएमसी पहुंचे हैं.

शहर के अस्पतालों से मिले आंकड़ों के अनुसार हर दिन बंदरों के काटने के 4 केस पहुंच रहे हैं. वहीं, मंगलवार को बंदरों के हमले में जख्मी बच्चे रित्विक की हालत गंभीर है, उसे शिमला से पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

वीडियो

ये भी पढे़ं-इस नशे की चपेट में शिमला के स्कूली छात्र, कहीं आपका बच्चा तो नहीं ले रहा 'सफेद जहर'?

प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने एक बार फिर नगर निगम शिमला क्षेत्र में बंदरों को वर्मिन घोषित कर दिया है, लेकिन अगर बंदरों को मारना ही नहीं है तो इनको वर्मिन घोषित करने का कोई लाभ नहीं है. इससे पहले भी 20 दिसंबर 2017 में बंदरों को प्रदेश भर में वर्मिन घोषित किया गया था. उसके बाद बंदरों को वर्मिन घोषित करने का सिलसिला जारी है, लेकिन विधानसभा में प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक प्रदेश में 5 बंदरों को मार गया है.

इसके अलावा अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 2156 बंदरों की नसबंदी का दावा भी प्रशासन कर रहा है, लेकिन इनमें भी ज्यादातर बंदर शहर से बाहर के है. पिछले पांच सालों की बात करें तो मंकी बाइट के 2015 में 1149, 2016 में 1419, 2017 में 1442, 2018 में 1744, और 2019 में अभी तक 773 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

ये भी पढे़ं-नाके से भागे वाहन चालक ने सब इंस्पेक्टर पर चढ़ा दी गाड़ी, आरोपी गिरफ्तार

शिमला: विश्वभर के सैलानियों का मनपसंद पर्यटन स्थल ऐतिहासिक रिज और माल रोड बंदरों के आतंक से बच नहीं पाया है. वहीं, पर्यटन नगरी शिमला में बंदरों के आतंक के बीच इनको वर्मिन घोषित करने का नाटक लगातार जारी है.

राजधानी शिमला ही नहीं प्रदेश के गांवों में भी यही हालत है. मजबूरन लोग जहर देकर बंदरों को मार रहे हैं. शहर में बंदरों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल जून महीने में ही बंदरों के काटने के 100 से अधिक मामले आईजीएमसी पहुंचे हैं.

शहर के अस्पतालों से मिले आंकड़ों के अनुसार हर दिन बंदरों के काटने के 4 केस पहुंच रहे हैं. वहीं, मंगलवार को बंदरों के हमले में जख्मी बच्चे रित्विक की हालत गंभीर है, उसे शिमला से पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

वीडियो

ये भी पढे़ं-इस नशे की चपेट में शिमला के स्कूली छात्र, कहीं आपका बच्चा तो नहीं ले रहा 'सफेद जहर'?

प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने एक बार फिर नगर निगम शिमला क्षेत्र में बंदरों को वर्मिन घोषित कर दिया है, लेकिन अगर बंदरों को मारना ही नहीं है तो इनको वर्मिन घोषित करने का कोई लाभ नहीं है. इससे पहले भी 20 दिसंबर 2017 में बंदरों को प्रदेश भर में वर्मिन घोषित किया गया था. उसके बाद बंदरों को वर्मिन घोषित करने का सिलसिला जारी है, लेकिन विधानसभा में प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक प्रदेश में 5 बंदरों को मार गया है.

इसके अलावा अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 2156 बंदरों की नसबंदी का दावा भी प्रशासन कर रहा है, लेकिन इनमें भी ज्यादातर बंदर शहर से बाहर के है. पिछले पांच सालों की बात करें तो मंकी बाइट के 2015 में 1149, 2016 में 1419, 2017 में 1442, 2018 में 1744, और 2019 में अभी तक 773 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

ये भी पढे़ं-नाके से भागे वाहन चालक ने सब इंस्पेक्टर पर चढ़ा दी गाड़ी, आरोपी गिरफ्तार

Intro:शिमला। पर्यटन नगरी शिमला में बंदरों के आतंक के बीच इनको वर्मिंन घोषित करने का नाटक लगातार जारी है। लेकिन प्रदेश सरकार ने आज तक एक भी बंदर नहीं मारा। दुनिया के सैलानियों का मनपसंद पर्यटन स्थल ऐतिहासिक रिज और माल रोड भी बंदरों के आतंक से बच नहीं पाया है। लेकिन सरकार वर्मिन घोषित करने के अलावा कोई कदम नहीं उठा पाई है। राजधानी शिमला ही नहीं प्रदेश के गांवों में भी यही हालत हैं। मज़बूरन लोग जहर देकर बन्दरों को मार रहे हैं। शहर में बंदरों के आतंक का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल जून महीने में ही बंदरों के काटने के 100 से अधिक मामले आईजीएमसी पहुंचे हैं। शहर के अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार हर दिन बन्दरों के काटने के 4 केस पहुंच रहे हैं। मंगलवार को बंदरों के हमले में जख्मी बच्चे रित्विक की हालत गंभीर है उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है।




Body:प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने एक बार फिर नगर निगम शिमला क्षेत्र में बंदरों को वर्मिन घोषित कर दिया है। लेकिन अगर बंदरों को मारना ही नहीं है तो इनको वर्मिन घोषित करने का कोई लाभ नहीं है।

इससे पहले भी 20 दिसम्बर 2017 में बंदरों को प्रदेश भर में वर्मिन घोषित किया गया था। उसके बाद बंदरों को वर्मिन घोषित करने का सिलसिला जारी है। लेकिन विधानसभा में प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक प्रदेश में 5 बंदरों को मार गया है। इसके अलावा अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 2156 बंदरों की नसबंदी का दावा भी प्रशासन कर रहा है लेकिन इनमें भी अधकांश बंदर शहर से बाहर के है।




Conclusion:
पिछले पांच सालों की बात करें तो मंकी बाइट के 2015 में 1149, 2016 में 1419, 2017 में 1442, 2018 में 1744, और 2019 में अभी तक 773 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
Last Updated : Jul 20, 2019, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.