शिमला: हिमाचल की राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा होने जा रहा है. वह अप्रैल 2014 में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद चुनी गई थीं. ऐसे में अब खाली हो रही सीट पर प्रदेश में दोनों राजनीतिक दलों में लॉबिंग शुरू हो गई है.
बता दें कि देश के 17 राज्यों की 55 सीटों पर राज्यसभा सांसद के लिए चुनावी शेड्यूल भी जारी हो गया है. ऐसे में देश के 17 राज्यों के साथ-साथ प्रदेश में विप्लव ठाकुर वाली सीट के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है. भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
भारत के निर्वाचन आयोग ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक चुनावी प्रक्रिया के लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 13 मार्च तक नामांकन भरे जाएंगे. वहीं, 16 मार्च को नामांकन की छंटनी होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 मार्च तय की गई है.
वहीं, 26 मार्च को सुबह नौ से दोपहर चार बजे तक मतदान होगा. वोटिंग के तुरंत बाद उसी दिन शाम को मतगणना होगी. हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू इस चुनाव में पर्यवेक्षक होंगे. विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा रिटर्निंग ऑफिसर होंगे.
पढ़ें: भारत में भारत माता की जय बोलने वाला रहेगा- जयराम ठाकुर