ETV Bharat / state

प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर और किले जनता के लिए 15 मई तक बंद, ASI ने दिए आदेश - भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

कोरोना महामारी के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने प्रदेश के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर और किले लोगों के लिए 15 मई तक बंद कर दिए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के दिल्ली स्थित कार्यालय से ये आदेश जारी हुए हैं. मंदिरों में हर रोज की तरह समयानुसार आरती होगी.

himachal temple and fort (file)
himachal temple and fort (file)
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:32 PM IST

शिमला: कोरोना महामारी के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने प्रदेश के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर और किले लोगों के लिए 15 मई तक बंद कर दिए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के दिल्ली स्थित कार्यालय से ये आदेश जारी हुए हैं.

इनमें लाहौल का प्राचीन मृकला देवी मंदिर, बैजनाथ शिव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कुल्लू जिले में दशाल स्थित गौरीशंकर मंदिर, गौरीशंकर मंदिर नग्गर, विशेश्वर महादेव मंदिर बजौरा, गौरीशंकर मंदिर जगतसुख, मनाली का देवी हिडिंबा का मंदिर, मंडी जिले में पंचवक्त्र मंदिर, अर्द्धनारीश्वर, बरसेला और त्रिलोकीनाथ मंदिर शामिल है. इसके अलावा कांगड़ा और नूरपुर का किला, सुजानपुर का ऐतिहासिक टिहरा का महल और नर्वदेश्वर मंदिर भी बंद रहेगा. मंदिरों में हर रोज की तरह समयानुसार आरती होगी.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामले

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75587 पहुंच गया है. सक्रिय मामले अब 8444 हो गए हैं. अब तक 65947 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1167 की मौत हो गई है. प्रदेश में शनिवार को 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. कांगड़ा जिले में तीन और संक्रमित बुजुर्गों की मौत हो गई है. वहीं, शिमला में दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा सोलन में दो, जबकि मंडी और सिरमौर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. चंबा के 64 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की आईजीएमसी में मौत हो गई. इसका सैंपल लाहौल में लिया गया था.

हरिद्वार कुंभ से लौटे 8 लोग कोरोना पॉजिटिव

उधर, प्रदेश में शनिवार को 971 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कांगड़ा जिले में 258, मंडी ,130, शिमला 108, सोलन 126, सिरमौर 85, हमीरपुर 83, ऊना 41, बिलासपुर 47, चंबा 38, कुल्लू 36, लाहौल-स्पीति 18 और किन्नौर में एक नया मामला आया है. ठियोग में हरिद्वार कुंभ से लौटे आठ लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें- 'कोरोना काल में हुआ करोड़ों का घोटाला, जयराम सरकार ने अपने चहेतों को दिया था सेनिटाइजर-मास्क का ठेका'

शिमला: कोरोना महामारी के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने प्रदेश के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर और किले लोगों के लिए 15 मई तक बंद कर दिए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के दिल्ली स्थित कार्यालय से ये आदेश जारी हुए हैं.

इनमें लाहौल का प्राचीन मृकला देवी मंदिर, बैजनाथ शिव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कुल्लू जिले में दशाल स्थित गौरीशंकर मंदिर, गौरीशंकर मंदिर नग्गर, विशेश्वर महादेव मंदिर बजौरा, गौरीशंकर मंदिर जगतसुख, मनाली का देवी हिडिंबा का मंदिर, मंडी जिले में पंचवक्त्र मंदिर, अर्द्धनारीश्वर, बरसेला और त्रिलोकीनाथ मंदिर शामिल है. इसके अलावा कांगड़ा और नूरपुर का किला, सुजानपुर का ऐतिहासिक टिहरा का महल और नर्वदेश्वर मंदिर भी बंद रहेगा. मंदिरों में हर रोज की तरह समयानुसार आरती होगी.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामले

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75587 पहुंच गया है. सक्रिय मामले अब 8444 हो गए हैं. अब तक 65947 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1167 की मौत हो गई है. प्रदेश में शनिवार को 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. कांगड़ा जिले में तीन और संक्रमित बुजुर्गों की मौत हो गई है. वहीं, शिमला में दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा सोलन में दो, जबकि मंडी और सिरमौर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. चंबा के 64 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की आईजीएमसी में मौत हो गई. इसका सैंपल लाहौल में लिया गया था.

हरिद्वार कुंभ से लौटे 8 लोग कोरोना पॉजिटिव

उधर, प्रदेश में शनिवार को 971 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कांगड़ा जिले में 258, मंडी ,130, शिमला 108, सोलन 126, सिरमौर 85, हमीरपुर 83, ऊना 41, बिलासपुर 47, चंबा 38, कुल्लू 36, लाहौल-स्पीति 18 और किन्नौर में एक नया मामला आया है. ठियोग में हरिद्वार कुंभ से लौटे आठ लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें- 'कोरोना काल में हुआ करोड़ों का घोटाला, जयराम सरकार ने अपने चहेतों को दिया था सेनिटाइजर-मास्क का ठेका'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.