शिमला: हिमाचल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव और केंद्र सरकार में सचिव रहे तरुण श्रीधर अब कैट यानी सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में सदस्य बनाए गए हैं. हिमाचल सरकार में विभिन्न पदों पर सेवाएं देने के बाद तरुण श्रीधर केंद्रीय पशुपालन व मत्स्य मंत्रालय में सचिव पद से रिटायर हुए थे.
श्रीधर पिछले साल जुलाई महीने में केंद्र सरकार में सचिव पद से सेवानिवृत हुए थे. अब उन्हें कैट में सदस्य बनाया गया है. कैट में सदस्य पद पर चयनित होने के बाद उन्हें कैट के कोलकाता बैच में नियुक्ति दी गई है. तरुण श्रीधर हिमाचल में मंडी और बिलासपुर जिलों के डीसी रहने के बाद शिमला में राज्य सचिवालय में कई पदों पर रहे हैं.
श्रीधर वर्ष 1993 से 1997 तक चार साल के लिए मंडी जिला के डीसी रहे थे. हिमाचल सरकार में वे अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक तक पहुंचे थे. फिर वह 28 फरवरी 2018 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे. केंद्रीय पशुपालन व मत्स्य मंत्रालय में सचिव रहते हुए तरुण श्रीधर ने पशुओं का डाटाबेस तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. श्रीधर अपनी कार्यकुशलता के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, ISBT शिमला में नेपाल से आने वाले लोगों की होगी जांच