ETV Bharat / state

हिमाचल में बसना चाहते थे सुशांत, देवभूमि में हैं कई VVIP हस्तियों के आशियाने - कैप्टन अमरिंदर सिंह

हिमाचल की वादियों में कई राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं के घर हैं. प्रदेश में धारा-118 होने के बावजूद हिमाचल में कई नामी हस्तियों को जमीन बेची गई है. बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत हिमाचल में अपना घर बनना चाहते थे.

many celebrities property in himachal
फोटो
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:37 PM IST

शिमला: हिमाचल की पहाड़ियां कई फिल्मी सितारों को भी अपनी ओर आकर्षित करती आई हैं. शायद यही वजह है कि प्रदेश के कई पर्यटन स्थलों में कई बॉलीवुड अभिनेताओं के घर हैं. कई वीवीआईपी भी हिमाचल को अपना दूसरा घर बना चुके हैं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा भी हिमाचल में अपना आशियाना बना चुके हैं.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत भी माया नगरी मुंबई की चकाचौंध से दूर शांत हिमाचल में बसना चाहते थे. इस साल फरवरी महीने में सुशांत सिंह राजपूत जब अपनी बहन के पास चंडीगढ़ आए थे, तब उन्होंने हिमाचल में अपना आशियाना बनाने की बात कही थी. घटनाक्रम कुछ इस तेजी से घटा कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Sushant Singh Rajput wanted to build a house in Himachal
फोटो.

सुशांत सिंह राजपूत कोई पहले अभिनेता या वीवीआइपी नहीं थे. जिन्होंने हिमाचल में बसने का विचार किया था. देवभूमि में पहले से ही बहुत से अभिनेता, राजनेता और कारोबारियों ने मकान बनाए हैं. यह बात अलग है कि हिमाचल में राज्य से बाहर का कोई व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता. लेकिन धारा-118 के तहत आवेदन कर के बहुत से प्रभावशाली लोगों ने यहां मकान बनाए हैं.

इन नामी हस्तियों का है हिमाचल में आशियाना

हिमाचल की वादियों में घर बनवाने वालों में सबसे चर्चित नाम प्रियंका वाड्रा का है. प्रियंका ने शिमला के नजदीक एक दशक पहले छराबड़ा नामक स्थान पर जमीन खरीदी थी. उस जमीन पर प्रियंका ने दो मंजिला घर बनाया है. शिमला के अलावा वीआईपी लोगों का पसंदीदा ठिकाना कुल्लू और मनाली है.

अटल बिहारी वाजपेयी तो हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे. मनाली के प्रीणी गांव में अटल बिहारी वाजपेयी का बंगला है.

वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ का आलीशान रिजॉर्ट है. विवादों में घिरे ताकतवर राजनेता ओम प्रकाश चौटाला का भी मनाली में होटल हैं.

वहीं, बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का मनाली में फार्म हाउस है. रामायण के जरिए भारत के जन-जन में लोकप्रिय हुए स्वर्गीय रामानंद सागर की भी मनाली में संपत्ति है.

शिमला में पंजाब के ताकतवर राजनीतिक नेता प्रकाश सिंह बादल की जमीन भी है. वहीं, सुपर कॉप नाम से विख्यात स्वर्गीय केपीएस गिल का सोलन के रामसर में फार्म हाउस है.

वहीं, गजराज नेता करण सिंह की कांगड़ा में जमीन है. इसके अलावा हरियाणा से ही संबंध रखने वाले राव इंद्रजीत सिंह का कसौली में फार्म हाउस है.

मशहूर वकील प्रशांत भूषण के कांगड़ा जिला में चाय के बागान हैं.

धर्मगुरुओं की भी हिमाचल में है गहरी रुचि

फिल्मी सितारों और राजनेताओं को छोड़कर कई धर्मगुरुओं की भी हिमाचल में गहरी रुचि है. यहां पर कई संतों ने अपने आश्रम बनाए हैं. सुधांशु महाराज का भी प्रदेश में एक आश्रम है.

वहीं, राधास्वामी पंथ की व्यास सेक्शन के पास हिमाचल के हर इलाके में सैकड़ों बीघा जमीन है. राधा स्वामी सत्संग ब्यास के तहत हमीरपुर के भोटा में एक विशाल अस्पताल भी स्थापित है इसके अलावा बाबा राम रहीम की संस्था डेरा सच्चा सौदा के पास कांगड़ा के चचिया नगरी में विशाल भूखंड है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास भी हिमाचल में कई जगह जमीन और संपत्ति है. यह अलग बात है कि रियासती समय में पटियाला रियासत की हिमाचल में संपत्ति रही है. हिमाचल में धारा-118 लागू है और यहां बाहरी राज्यों के लोगों को संपत्ति लेने के लिए सरकार के पास धारा-118 के तहत आवेदन करना पड़ता है, लेकिन रसूखदार लोगों को आसानी से यह अनुमति मिल जाती है.

शिमला: हिमाचल की पहाड़ियां कई फिल्मी सितारों को भी अपनी ओर आकर्षित करती आई हैं. शायद यही वजह है कि प्रदेश के कई पर्यटन स्थलों में कई बॉलीवुड अभिनेताओं के घर हैं. कई वीवीआईपी भी हिमाचल को अपना दूसरा घर बना चुके हैं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा भी हिमाचल में अपना आशियाना बना चुके हैं.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत भी माया नगरी मुंबई की चकाचौंध से दूर शांत हिमाचल में बसना चाहते थे. इस साल फरवरी महीने में सुशांत सिंह राजपूत जब अपनी बहन के पास चंडीगढ़ आए थे, तब उन्होंने हिमाचल में अपना आशियाना बनाने की बात कही थी. घटनाक्रम कुछ इस तेजी से घटा कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Sushant Singh Rajput wanted to build a house in Himachal
फोटो.

सुशांत सिंह राजपूत कोई पहले अभिनेता या वीवीआइपी नहीं थे. जिन्होंने हिमाचल में बसने का विचार किया था. देवभूमि में पहले से ही बहुत से अभिनेता, राजनेता और कारोबारियों ने मकान बनाए हैं. यह बात अलग है कि हिमाचल में राज्य से बाहर का कोई व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता. लेकिन धारा-118 के तहत आवेदन कर के बहुत से प्रभावशाली लोगों ने यहां मकान बनाए हैं.

इन नामी हस्तियों का है हिमाचल में आशियाना

हिमाचल की वादियों में घर बनवाने वालों में सबसे चर्चित नाम प्रियंका वाड्रा का है. प्रियंका ने शिमला के नजदीक एक दशक पहले छराबड़ा नामक स्थान पर जमीन खरीदी थी. उस जमीन पर प्रियंका ने दो मंजिला घर बनाया है. शिमला के अलावा वीआईपी लोगों का पसंदीदा ठिकाना कुल्लू और मनाली है.

अटल बिहारी वाजपेयी तो हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे. मनाली के प्रीणी गांव में अटल बिहारी वाजपेयी का बंगला है.

वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ का आलीशान रिजॉर्ट है. विवादों में घिरे ताकतवर राजनेता ओम प्रकाश चौटाला का भी मनाली में होटल हैं.

वहीं, बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का मनाली में फार्म हाउस है. रामायण के जरिए भारत के जन-जन में लोकप्रिय हुए स्वर्गीय रामानंद सागर की भी मनाली में संपत्ति है.

शिमला में पंजाब के ताकतवर राजनीतिक नेता प्रकाश सिंह बादल की जमीन भी है. वहीं, सुपर कॉप नाम से विख्यात स्वर्गीय केपीएस गिल का सोलन के रामसर में फार्म हाउस है.

वहीं, गजराज नेता करण सिंह की कांगड़ा में जमीन है. इसके अलावा हरियाणा से ही संबंध रखने वाले राव इंद्रजीत सिंह का कसौली में फार्म हाउस है.

मशहूर वकील प्रशांत भूषण के कांगड़ा जिला में चाय के बागान हैं.

धर्मगुरुओं की भी हिमाचल में है गहरी रुचि

फिल्मी सितारों और राजनेताओं को छोड़कर कई धर्मगुरुओं की भी हिमाचल में गहरी रुचि है. यहां पर कई संतों ने अपने आश्रम बनाए हैं. सुधांशु महाराज का भी प्रदेश में एक आश्रम है.

वहीं, राधास्वामी पंथ की व्यास सेक्शन के पास हिमाचल के हर इलाके में सैकड़ों बीघा जमीन है. राधा स्वामी सत्संग ब्यास के तहत हमीरपुर के भोटा में एक विशाल अस्पताल भी स्थापित है इसके अलावा बाबा राम रहीम की संस्था डेरा सच्चा सौदा के पास कांगड़ा के चचिया नगरी में विशाल भूखंड है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास भी हिमाचल में कई जगह जमीन और संपत्ति है. यह अलग बात है कि रियासती समय में पटियाला रियासत की हिमाचल में संपत्ति रही है. हिमाचल में धारा-118 लागू है और यहां बाहरी राज्यों के लोगों को संपत्ति लेने के लिए सरकार के पास धारा-118 के तहत आवेदन करना पड़ता है, लेकिन रसूखदार लोगों को आसानी से यह अनुमति मिल जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.