ETV Bharat / state

भाजपा ज्वालामुखी मंडल तुरन्त प्रभाव से भंग, संगठन के खिलाफ की थी बयानबाजी: सुरेश कश्यप

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पिछले दिनों संगठनात्मक जिला देहरा के ज्वालामुखी मंडल के कुछ पदाधिकारियों द्वारा संगठन के खिलाफ बयानबाजी कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जोकि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. इसलिए पार्टी ने तुरन्त प्रभाव से भाजपा ज्वालामुखी मंडल को भंग कर दिया है.

suresh kashyap
suresh kashyap
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 6:47 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पिछले दिनों संगठनात्मक जिला देहरा के ज्वालामुखी मंडल के कुछ पदाधिकारियों ने संगठन के खिलाफ बयानबाजी कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जोकि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. इसलिए पार्टी ने तुरन्त प्रभाव से भाजपा ज्वालामुखी मंडल को भंग कर दिया है.

साथ ही मंडल के सभी मोर्चे एवं प्रकोष्ठों को भी भंग कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कुलदीप शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष जिला देहरा, जोगिन्द्र कौशल, भाजपा सचिव, जिला देहरा, चमन लाल पुण्डीर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ज्वालामुखी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य जिला देहरा को कार्यभार मुक्त कर दिया गया है.

युवा मोर्चा: नितिन ठाकुर, जिलाध्यक्ष देहरा, राकेश ठाकुर, प्रदेश सह प्रवक्ता एवं प्रभारी भाजयुमो जिला देहरा. महिला मोर्चा भावना शर्मा, जिला महामंत्री, देहरा. शहरी केन्द्र अध्यक्ष: रामस्वरूप शास्त्री (असंवैधानिक दायित्व) को भी दायित्व मुक्त कर दिया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासन के लिए ही जानी जाती है और यहां पर कोई भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कभी भी संगठन से ऊपर नहीं हो सकता. उन्होनें कहा कि सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर ही पार्टी के लिए कार्य करना होता है और जब कोई कार्यकर्ता, नेता या पार्टी का पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा व अनुशासन को भंग करने की कोशिश करता हैं तो पार्टी उसके खिलाफ पार्टी संविधान के अनुसार कड़ी कार्रवाई करती है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही पार्टी आगे बढ़ती है, लेकिन अनुशासनहीनता के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है. उन्होनें कहा कि शीघ्र ही ज्वालामुखी के नए मंडल और मोर्चे एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा.

पढ़ें: पर्यटकों के लिए खुशखबरी: किन्नौर में 1 नवंबर से खुलेंगे होटल, एसोसिएशन ने की ये अपील

शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पिछले दिनों संगठनात्मक जिला देहरा के ज्वालामुखी मंडल के कुछ पदाधिकारियों ने संगठन के खिलाफ बयानबाजी कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जोकि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. इसलिए पार्टी ने तुरन्त प्रभाव से भाजपा ज्वालामुखी मंडल को भंग कर दिया है.

साथ ही मंडल के सभी मोर्चे एवं प्रकोष्ठों को भी भंग कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कुलदीप शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष जिला देहरा, जोगिन्द्र कौशल, भाजपा सचिव, जिला देहरा, चमन लाल पुण्डीर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ज्वालामुखी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य जिला देहरा को कार्यभार मुक्त कर दिया गया है.

युवा मोर्चा: नितिन ठाकुर, जिलाध्यक्ष देहरा, राकेश ठाकुर, प्रदेश सह प्रवक्ता एवं प्रभारी भाजयुमो जिला देहरा. महिला मोर्चा भावना शर्मा, जिला महामंत्री, देहरा. शहरी केन्द्र अध्यक्ष: रामस्वरूप शास्त्री (असंवैधानिक दायित्व) को भी दायित्व मुक्त कर दिया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासन के लिए ही जानी जाती है और यहां पर कोई भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कभी भी संगठन से ऊपर नहीं हो सकता. उन्होनें कहा कि सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर ही पार्टी के लिए कार्य करना होता है और जब कोई कार्यकर्ता, नेता या पार्टी का पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा व अनुशासन को भंग करने की कोशिश करता हैं तो पार्टी उसके खिलाफ पार्टी संविधान के अनुसार कड़ी कार्रवाई करती है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही पार्टी आगे बढ़ती है, लेकिन अनुशासनहीनता के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है. उन्होनें कहा कि शीघ्र ही ज्वालामुखी के नए मंडल और मोर्चे एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा.

पढ़ें: पर्यटकों के लिए खुशखबरी: किन्नौर में 1 नवंबर से खुलेंगे होटल, एसोसिएशन ने की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.