रामपुरः जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रामपुर से जीतकर आए बीजेपी समर्थित प्रधान व उप-प्रधान को सम्मानित किया गया.
कांग्रेस पर वार
इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विपक्षी दल पर जोरदार हमला बोला है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस आज बौखला गई है. पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. आने वाले समय में कांग्रेस कहीं भी दिखाई नहीं देगी. हिमाचल में भी कांग्रेस सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई है.
पीसीसी चीफ पर बोला हमल
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर पर निशाना साधते हुए कहा कि पीसीसी चीफ अपनी ही पंचायत में एक भी व्यक्ति को जीत नहीं दिला पाए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बौखलाहट में बीजेपी पर आरोप लगाते रहते हैं.
भारद्वाज ने की बीजेपी मंडल की सराहना
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जनता को बीजेपी सरकार पर भरोसा है. आज रामपुर उपमंडल के दोनों ब्लॉक रामपुर व ननखड़ी में अधिकांश पंचायतों में बीजेपी समर्थित प्रधान व उप-प्रधान चुनकर आए हैं. इसके लिए उन्होंने रामपुर बीजेपी मंडल की भी सराहना की. उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से सेवा भाव से काम करने की अपील की है.
कार पार्किंग का उठा मुद्दा
नगर परिषद सदस्य व व्यापार मंडल ने शहरी विकास मंत्री के सामने रामपुर में नई कार पार्किंग बनाने का मुद्दा उठाया है. इस पर मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यहां शहरी विकास विभाग की सहायता से बहुमंजिला कार पार्किंग बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढे़ं- शिमलाः 10 फरवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण