शिमलाः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सुक्खू ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार पर कर्मचारियों की अनदेखी के आरोप लगाया.
सुक्खू ने कहा कि कर्मचारियों को प्रदेश सरकार भत्ते के रुप में पिछले दो सालों में थोड़ा सा टुकड़ा दे रही है. शिमला में 13-13 मंजिल के सरकारी भवन बन रहे हैं, लेकिन एनजीटी के आदेशों की बात नहीं होती. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली नहीं दी जा रही है. कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार ही पुरानी पेंशन देगी. सुक्खू ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने राज्यपाल का अभिभाषण सो कर लिखा है. घोटालों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती में गड़बड़ी हुई है. छात्रवृत्ति और फर्जी डिग्री में भी घोटाले हुए हैं.
राष्ट्रवाद पर बात करते हुए सुक्खू ने कहा कि भारत 'माता की जय' पर केवल भाजपा का अधिकार नहीं है. भाजपा के लोग देश को बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी है. वर्तमान में रोजगार केंद्रों में करीब 9,11,000 बेरोजगार दर्ज हैं. इनमें 75 हजार पोस्ट ग्रेजुएट हैं. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह संख्या काफी घटा दी गई थी.
पढ़ेंः राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम ने पेश किया धन्यवाद प्रस्ताव, विपक्ष को लगाई लताड़