शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद से बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में काफी ज्यादा इजाफा हुआ. जिसके चलते प्रदेश में सैंकड़ों की संख्या में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. हिमाचल पीडब्ल्यूडी द्वारा लगातार सड़कों को बहाल करने का प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त तक सभी सड़कों को बहाल करने का टारगेट रखा है. सरकार ने इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी को निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही सरकार ने पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग को 24 घंटे और अवकाश वाले दिन भी काम करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि सड़कें और पानी की परियोजनाएं समय रहते पूरी तरह से बहाल हो सके.
शिमला में सड़कों की होगी मरम्मत: इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने शिमला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1.65 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश के बाद जिले के विधानसभा क्षेत्र चौपाल, जुब्बल-कोटखाई और रोहडू में पंचायत स्तर तक प्रभावित सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए 1.65 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी कर दी है.
बागवानों के लिए फायदेमंद: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि विकास खंड जुब्बल, कोटखाई, रोहडू और छौहारा के लिए प्रति ब्लॉक 30 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं. इसके अतिरिक्त चौपाल विधानसभा क्षेत्र के बलसन की 15 पंचायतों के क्षतिग्रस्त लिंक रोड की तुरंत मरम्मत करने के लिए 45 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी कर दी गई है, जिससे सड़कों की मरम्मत का काम जल्द से जल्द हो. इसका बहुत ज्यादा लाभ बागवानों को मिलेगा.
15 अगस्त तक बहाल होंगी सब सड़कें: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के सभी सेब उत्पादक क्षेत्रों से किसानों के उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और सबंधित विभागों को सड़कों की जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सेब का सीजन चरम पर पहुंचने से पहले 15 अगस्त तक सभी संपर्क सड़कों को दुरूस्त करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बागवानों की किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. सीएम सुक्खू ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को भी प्रदेश के सेब बहुल क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत के लिए 110 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि जारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संपर्क सड़कों की मरम्मत के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने देगी.
ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: मानसून सीजन की आफत ने शिमला जिला को दिए सबसे अधिक घाव, 45 की मौत, ₹2386 करोड़ की संपत्ति बर्बाद