शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के बाद इन दिनों माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. सोमवार की रात यूनिवर्सिटी के विद्योत्मा गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्र के घुसने का मामला सामने आया है. पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है. वीडियों में पुलिस छात्र की पिटाई करती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने छात्र के पास से दराट भी बरामद किया है. माहौल तनावपूर्ण देखते हुए सभी हॉस्टल्स के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए हैं.
आपको बता दें कि कि रविवार को यूनिवर्सिटी के साथ लगे पॉटरहिल्स मैदान में आरएसएस के स्वयंसेवकों और एसएफआई कार्यकर्ताओं को बीच झड़प हो गई थी. पुलिस ने दोनों गुटों के 14 छात्रों को गिरफ्तार किया है. इनमें एसएफआई के 9 छात्र गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार हुए छात्रों में विक्रम कायथ, गौरव कुमार, रविंद्र कुमार, विवेक राणा, दीपक कुमार, इशान मेहता, विक्रम बागा, हेमराज, सौरव कौंडल शामिल हैं.
वहीं, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में अश्वनी, अंकित, इशांत, अवनीश व मुनीष को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की छात्रों से पूछताछ जारी है पुलिस दोनों गुटों में कार्रवाई कर रही है.