शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से 15 मार्च से पीजी कोर्स की परीक्षा करवाई जा रही हैं. इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र भी विश्वविद्यालय की ओर से तय कर लिए गए हैं, लेकिन इस बार एक अलग सुविधा छात्रों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से दी जा रही है. इसके तहत छात्र अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं. छात्र परीक्षा केंद्र को ऑनलाइन ही बदल सकेंगे. कोविड 19 की परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों को यह विकल्प विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है जिसका इस्तेमाल करते हुए छात्र अपने घर के नजदीक ही परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं.
ऑनलाइन परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प
ऑनलाइन इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से लिंक भी जारी कर दिया गया है जिसके माध्यम से अब छात्र घर बैठे भी एक क्लिक पर अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं. इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पीजी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है ताकि छात्र नजदीक के परीक्षा केंद्र का चयन कर सके और आसानी से अपनी परीक्षाओं को दे सके. विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन परीक्षा केंद्र चुनने का जो विकल्प दिया गया है. इस सुविधा का मात्र एक ही बार छात्र उपयोग कर सकेंगे. यानी एक बार की परीक्षा केंद्र ऑनलाइन बदलने का ऑप्शन होगा. अगर छात्र दूसरी बार अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं तो इसके लिए छात्रों को विश्वविद्यालय के नियमों के तहत तय की गई फीस देनी पड़ेगी.
हजारों छात्रों को मिली बड़ी राहत
पहले इस सुविधा के ऑनलाइन ना होने के चलते छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन, अब जब यह सुविधा ऑनलाइन दी जा रही है तो इससे प्रदेश के हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से कोविड-19 के बीच यह प्रयास किया जा रहा है कि छात्रों की परीक्षाएं सुचारू रूप से बिना किसी परेशानी के करवाई जा सके. यही वजह है कि विश्वविद्यालय छात्रों को उनके घर के नजदीक ही परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दे रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका