ETV Bharat / state

खेलते खेलते इस दुनिया से रुखसत हो गया दक्ष, ऑकलैंड स्कूल शिमला में पेश आई घटना

शिमला के प्रतिष्टित ऑकलैंड स्कूल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. स्कूल कैंपस में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे 16 वर्षीय दसवीं कक्षा के छात्र दक्ष की अचानक से बास्केटबॉल प्रैक्टिस करते समय मौत हो गई. सोमवार सुबह ही 8 बजे के करीब यह घटना घटी जब ऑकलैंड बॉयज स्कूल के कैंपस में दक्ष अपने 6 साथी खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल की प्रैक्टिस के लिए आया था.

Student dies in Auckland Boys School shimla
मृतक छात्र.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:47 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के प्रतिष्टित ऑकलैंड स्कूल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. स्कूल कैंपस में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे 16 वर्षीय दसवीं कक्षा के छात्र दक्ष की अचानक से बास्केटबॉल प्रैक्टिस करते समय मौत हो गई.

छात्र स्कूल की बास्केटबॉल टीम के अन्य छात्रों के साथ ही स्कूल परिसर के बास्केटबॉल कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था की अचानक से छात्र दक्ष की सांस रुकने लगी.

वीडियो.

दक्ष खेल को बीच में छोड़कर वहीं ग्राउंड पर बैठ गया ओर आराम करने लगा ओर देखते ही देखते ग्राउंड पर गिर गया. इतने में की उसके साथी छात्र कुछ समझ पाते दक्ष बेहोश ओर बेसुध हो कर जमीन पर गिरा था. दक्ष की हालत देख कर दोस्तों ने शोर मचाया ओर उसके अभिभावकों को इसकी सूचना दी.

देर न करते हुए छात्र को स्कूल के बाहर से गुजर रही गाड़ी में उसी हालत में आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यहां अस्पताल में छात्र का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, जिन अभिभावकों ने सुबह अपने लाडले को स्कूल में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस के लिए भेजा था उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका बेटा इस तरह से उन्हें छोड़कर इस दुनिया से रुखसत हो गया.

स्कूल प्रिंसिपल के साथ ही छात्र के माता पिता भी आईजीएमसी पहुंचे. अपने बच्चे को याद कर माता पिता रोते रहे और उनकी आँखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. दक्ष का अतिंम संस्कार भी यही शिमला में किया गया. जहां उसके दोस्त भी उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनकी आंखें भी नम थीं और दिल में बस इसी बात का मलाल था कि उन्हें कुछ समझ आता और कुछ समय मिलता उस से पहले ही उनका दोस्त उन्हें छोड़कर चला गया.

Student dies in Auckland Boys School shimla
मृतक छात्र.

वहीं स्कूल प्रिंसिपल माइकल जॉन ने कहा कि छात्र दक्ष आज ही स्कूल में बास्केटबॉल प्रैक्टिस के लिए पहुंचा था. स्कूल बास्केटबॉल टीम के अन्य खिलाड़ी तो पहले से ही स्कूल में प्रैक्टिस के लिए आ रहे थे, लेकिन यह छात्र स्कूल ना लगने की वजह से अपने गांव में था और वापिस आने पर आज सुबह ही अपने अभिभावकों की अनुमति से स्कूल कैंपस में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस के लिए आया था.

खेलते-खेलते अचानक से छात्र को थकान महसूस हुई और वह जमीन पर बैठे बैठे नीचे गिर गया. इस पर साथ मौजूद अन्य छात्रों में दक्ष को उठाया लेकिन वह बेसुध पड़ा रहा. छात्रों ने दक्ष के माता पिता को इसकी जानकारी दी और छात्र को आईजीएमसी ले जाया गया जहां डॉक्टर कुछ कर पाते या दक्ष को बचाने की कोशिश की जाती दक्ष इस दुनिया को छोड़कर जा चुका था.

उन्होंने कहा कि छात्र की मौत की असल वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी, लेकिन इस घटना से पूरा स्कूल दुःख में है ओर दक्ष के अभिभावकों के साथ भी उनकी संवेदनाएं है.

भगवान उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे और दक्ष की आत्मा को शांति प्रदान करें. यह घटना दक्ष ठाकुर के पिता राकेश ठाकुर और माता को जीवन भर का दुख दे गई है. उनके मन में एक ही बात है कि काश उन्होंने अपने बेटे को स्कूल ना भेजा होता तो यह सब ना होता और उनका बेटा उनके पास होता.

बता दें कि सोमवार सुबह ही 8 बजे के करीब यह घटना घटी जब ऑकलैंड बॉयज स्कूल के कैंपस में दक्ष अपने 6 साथी खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल की प्रैक्टिस के लिए आया था. वहीं स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों को स्कूल में आ कर प्रैक्टिस करने की अनुमति दी है, जबकि स्कूल अभी पूरी तरह से बंद है.

शिमला: राजधानी शिमला के प्रतिष्टित ऑकलैंड स्कूल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. स्कूल कैंपस में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे 16 वर्षीय दसवीं कक्षा के छात्र दक्ष की अचानक से बास्केटबॉल प्रैक्टिस करते समय मौत हो गई.

छात्र स्कूल की बास्केटबॉल टीम के अन्य छात्रों के साथ ही स्कूल परिसर के बास्केटबॉल कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था की अचानक से छात्र दक्ष की सांस रुकने लगी.

वीडियो.

दक्ष खेल को बीच में छोड़कर वहीं ग्राउंड पर बैठ गया ओर आराम करने लगा ओर देखते ही देखते ग्राउंड पर गिर गया. इतने में की उसके साथी छात्र कुछ समझ पाते दक्ष बेहोश ओर बेसुध हो कर जमीन पर गिरा था. दक्ष की हालत देख कर दोस्तों ने शोर मचाया ओर उसके अभिभावकों को इसकी सूचना दी.

देर न करते हुए छात्र को स्कूल के बाहर से गुजर रही गाड़ी में उसी हालत में आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यहां अस्पताल में छात्र का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, जिन अभिभावकों ने सुबह अपने लाडले को स्कूल में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस के लिए भेजा था उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका बेटा इस तरह से उन्हें छोड़कर इस दुनिया से रुखसत हो गया.

स्कूल प्रिंसिपल के साथ ही छात्र के माता पिता भी आईजीएमसी पहुंचे. अपने बच्चे को याद कर माता पिता रोते रहे और उनकी आँखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. दक्ष का अतिंम संस्कार भी यही शिमला में किया गया. जहां उसके दोस्त भी उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनकी आंखें भी नम थीं और दिल में बस इसी बात का मलाल था कि उन्हें कुछ समझ आता और कुछ समय मिलता उस से पहले ही उनका दोस्त उन्हें छोड़कर चला गया.

Student dies in Auckland Boys School shimla
मृतक छात्र.

वहीं स्कूल प्रिंसिपल माइकल जॉन ने कहा कि छात्र दक्ष आज ही स्कूल में बास्केटबॉल प्रैक्टिस के लिए पहुंचा था. स्कूल बास्केटबॉल टीम के अन्य खिलाड़ी तो पहले से ही स्कूल में प्रैक्टिस के लिए आ रहे थे, लेकिन यह छात्र स्कूल ना लगने की वजह से अपने गांव में था और वापिस आने पर आज सुबह ही अपने अभिभावकों की अनुमति से स्कूल कैंपस में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस के लिए आया था.

खेलते-खेलते अचानक से छात्र को थकान महसूस हुई और वह जमीन पर बैठे बैठे नीचे गिर गया. इस पर साथ मौजूद अन्य छात्रों में दक्ष को उठाया लेकिन वह बेसुध पड़ा रहा. छात्रों ने दक्ष के माता पिता को इसकी जानकारी दी और छात्र को आईजीएमसी ले जाया गया जहां डॉक्टर कुछ कर पाते या दक्ष को बचाने की कोशिश की जाती दक्ष इस दुनिया को छोड़कर जा चुका था.

उन्होंने कहा कि छात्र की मौत की असल वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी, लेकिन इस घटना से पूरा स्कूल दुःख में है ओर दक्ष के अभिभावकों के साथ भी उनकी संवेदनाएं है.

भगवान उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे और दक्ष की आत्मा को शांति प्रदान करें. यह घटना दक्ष ठाकुर के पिता राकेश ठाकुर और माता को जीवन भर का दुख दे गई है. उनके मन में एक ही बात है कि काश उन्होंने अपने बेटे को स्कूल ना भेजा होता तो यह सब ना होता और उनका बेटा उनके पास होता.

बता दें कि सोमवार सुबह ही 8 बजे के करीब यह घटना घटी जब ऑकलैंड बॉयज स्कूल के कैंपस में दक्ष अपने 6 साथी खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल की प्रैक्टिस के लिए आया था. वहीं स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों को स्कूल में आ कर प्रैक्टिस करने की अनुमति दी है, जबकि स्कूल अभी पूरी तरह से बंद है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.