शिमला: ठियोग की कथोग पंचायत में हुई ओलावृष्टि से सेब की फसल को भारी नुकसान पंहुचा है. ओलावृष्टि से कथोग के बागवानों को हजारों का नुकसान हुआ है. बेमौसम हुई बारिश से बागवानों के सेब की फसल नष्ट हुई है.
प्रदेश में आसमानी आफत का कहर ठियोग में देखने को मिला जब बारिश के साथ ओलावृष्टि ने बागवानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया. ऊपरी शिमला में अभी मुद्दा सेब के गिरते दामों को लेकर ही चला हुआ था कि इंद्र देव ने भी अपनी कृपा करने में कोई कसर नही छोड़ी.
दोपहर को आसमान से बरसे ओलो ने बागवानों की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है. ठियोग की कथोग पंचायत में ओलो ने अपना जमकर कहर बरपाया. इस पंचायत से सेबों की फसल मंडियों में जाने को तैयार ही हुई थी कि जाने से बागवानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
आपको बता दें कि बागवान अभी सेब के दामों को लेकर चिंता में डूबे थे कि अचानक से आए ओलो की मार ने बागवानों को निराश कर दीया है. सितंबर के महीने में आये इन ओलो से हर कोई हैरान है कि, भारी बरसात के बाद ये ओलावृष्टि होना प्रकृति में किसी बड़े बदलाव की संभावना संकेत दिए हैं.