शिमला: करोना को हराने के लिए इन दिनो कई पंचायतो ने अपने प्रवेश द्वार पर नाके लगा दिए हैं. हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. रोहड़ू उपमंडल की समोली पंचायत में भी प्रधान खुद नाकों पर खड़ी रह कर हर आने-जान पर नजर रख रही हैं.
नाके पर प्रधान खुद रख रहीं हैं निगरानी
रोहड़ू उपमंडल में समोली पंचायत की प्रधान कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं. पंचायत प्रधान खुद नाकों पर खड़ी रह कर हर आने-जाने पर नजर रख रही हैं. महिला प्रधान उर्मिला बरागटा अपनी पंचायतों के युवाओं को साथ लेकर कोरोना प्रोटोकॉल को कड़ाई से पंचायत में लागू करवा रही हैं. इस काम में उनका साथ पंचायत के युवा और युवतियां दे रही हैं. उर्मिला बरागटा ने समोली पुल पर नाका लगा रखा है.
पंचायत की सभी दुकानों को रखा है बंद
नाके पर हर आने-जाने वाली गाड़ी को यहां सैनिटाइज किया जा रहा है. गाड़ी मे बैठे लोगों का तापमान भी चेक किया जा रहा है. हर व्यक्ति के आने-जाने का डाटा रिकॉर्ड किया जा रहा है. कोई कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दी जाती है. उर्मिला बरागटा ने अपनी पंचायत के अन्दर सभी दुकानों को बंद करवा रखा है. लोगों को राशन और अन्य समान घर द्वार तक पहुंचाया जा रहा है. इस काम मे उनका साथ पंचायत के कुछ युवा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने सांसद निधि से एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में दिए 2 करोड़ रुपये