ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना: जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी - Himachal latest news

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में दो दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना को लेकर सरकार की तैयारी
author img

By

Published : May 27, 2021, 10:04 PM IST

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

18 प्लस के लिए वैक्सीन की कमी

हिमाचल सरकार 18 से 44 साल के आयु वर्ग वालों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है. अभी 1 लाख 7 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज आई थी. दूसरे चरण में 18 प्लस आयु वालों के लिए एक लाख 19 हजार डोज आनी है. गौरतलब है कि 18 से 44 वर्ष आयु वालों को हर सप्ताह 5 लाख डोज चाहिए. फिलहाल जून महीने में सिरम इंस्टीट्यूट से 1 लाख 19 हजार के करीब डोज मिलेगी. ऐसे में हिमाचल सरकार को स्पूत्निक और को-वैक्सीन पर निर्भर होना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि जून महीने में सरकार इस दिशा में ठोस प्रयास करेगी.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोविड को लेकर पूरी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि जहां पहले 1500 बेड की कैपेसिटी थी, अब वहां पर 5 हजार हो गई है. अभी हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 5,000 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 2,603 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 287 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में गुरुवार (27 मई) को 45 से 60 वर्ष के 948 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 5 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 338 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि गुरुवार को एक भी व्यक्ति को दूसरी डोज नहीं दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,33,164 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,367 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,19,123 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,407 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग के 80,119 लोगों को अभी तक वैक्सनी की पहली डोज लग चुकी है.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

कांगड़ा जिले में 4197 लोगों का हुआ टीकाकरण

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गुरुवार को जिले में 46 स्थानों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 4197 लोगों का टीकाकरण किया गया. उन्होंने कहा कि इस महीने 31 मई को भी 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

3,409 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,472 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 85 हजार 818 पर जा पहुंचा है. गुरुवार को 3,409 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,976 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 62 हजार 636 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona cases in himachal pradesh.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

ये भी पढ़ें: चांद की बातें करता है बेटा.. पिता ने जन्मदिन पर अमेरिकी कंपनी से मून पर खरीदे 2 प्लॉट

कुल 18,75,554 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,75,554 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,88,775 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 960 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह से मिलने आईजीएमसी पहुंचे CM जयराम, राज्यपाल की पत्नी का भी जाना कुशलक्षेम

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

18 प्लस के लिए वैक्सीन की कमी

हिमाचल सरकार 18 से 44 साल के आयु वर्ग वालों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है. अभी 1 लाख 7 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज आई थी. दूसरे चरण में 18 प्लस आयु वालों के लिए एक लाख 19 हजार डोज आनी है. गौरतलब है कि 18 से 44 वर्ष आयु वालों को हर सप्ताह 5 लाख डोज चाहिए. फिलहाल जून महीने में सिरम इंस्टीट्यूट से 1 लाख 19 हजार के करीब डोज मिलेगी. ऐसे में हिमाचल सरकार को स्पूत्निक और को-वैक्सीन पर निर्भर होना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि जून महीने में सरकार इस दिशा में ठोस प्रयास करेगी.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोविड को लेकर पूरी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि जहां पहले 1500 बेड की कैपेसिटी थी, अब वहां पर 5 हजार हो गई है. अभी हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 5,000 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 2,603 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 287 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में गुरुवार (27 मई) को 45 से 60 वर्ष के 948 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 5 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 338 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि गुरुवार को एक भी व्यक्ति को दूसरी डोज नहीं दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,33,164 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,367 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,19,123 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,407 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग के 80,119 लोगों को अभी तक वैक्सनी की पहली डोज लग चुकी है.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

कांगड़ा जिले में 4197 लोगों का हुआ टीकाकरण

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गुरुवार को जिले में 46 स्थानों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 4197 लोगों का टीकाकरण किया गया. उन्होंने कहा कि इस महीने 31 मई को भी 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

3,409 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,472 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 85 हजार 818 पर जा पहुंचा है. गुरुवार को 3,409 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,976 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 62 हजार 636 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona cases in himachal pradesh.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

ये भी पढ़ें: चांद की बातें करता है बेटा.. पिता ने जन्मदिन पर अमेरिकी कंपनी से मून पर खरीदे 2 प्लॉट

कुल 18,75,554 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,75,554 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,88,775 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 960 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह से मिलने आईजीएमसी पहुंचे CM जयराम, राज्यपाल की पत्नी का भी जाना कुशलक्षेम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.