ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना: जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में दो दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

corona vaccination
फोटो
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:27 PM IST

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

31 मई के बाद अनलॉक हो सकता है हिमाचल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि हिमाचल प्रदेश में 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों के जरिए जनता का फीडबैक लिया था. इसके अनुसार अधिकांश लोगों का यही मत था कि 26 मई के बाद भी कुछ समय के लिए कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें इसी तरह लागू रहें.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोविड को लेकर पूरी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि जहां पहले 1500 बेड की कैपेसिटी थी, अब वहां पर 5 हजार हो गई है. अभी हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 5,000 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 2,524 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 291 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं.

corona vaccination
फोटो

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में बुधवार (26 मई) को 45 से 60 वर्ष के 3,301 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,152 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 10 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,32,216 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,362 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,18,785 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,407 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

corona vaccination
फोटो

2,192 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,365 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 84 हजार 347 पर जा पहुंचा है. बुधवार को 2,192 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,917 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 59 हजार 227 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona vaccination
फोटो

कुल 18,64,817 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,64,817 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,78,501 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,969 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ेंः- राहत! 24 घंटे में 1,365 नए मामले आए सामने 2192 संक्रमित हुए स्वस्थ, 44 लोगों की कोरोना से मौत

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

31 मई के बाद अनलॉक हो सकता है हिमाचल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि हिमाचल प्रदेश में 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों के जरिए जनता का फीडबैक लिया था. इसके अनुसार अधिकांश लोगों का यही मत था कि 26 मई के बाद भी कुछ समय के लिए कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें इसी तरह लागू रहें.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोविड को लेकर पूरी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि जहां पहले 1500 बेड की कैपेसिटी थी, अब वहां पर 5 हजार हो गई है. अभी हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 5,000 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 2,524 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 291 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं.

corona vaccination
फोटो

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में बुधवार (26 मई) को 45 से 60 वर्ष के 3,301 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,152 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 10 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,32,216 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,362 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,18,785 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,407 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

corona vaccination
फोटो

2,192 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,365 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 84 हजार 347 पर जा पहुंचा है. बुधवार को 2,192 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,917 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 59 हजार 227 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona vaccination
फोटो

कुल 18,64,817 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,64,817 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,78,501 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,969 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ेंः- राहत! 24 घंटे में 1,365 नए मामले आए सामने 2192 संक्रमित हुए स्वस्थ, 44 लोगों की कोरोना से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.