ETV Bharat / state

IGMC से चोरी हुई ECG मशीन बरामद, आरोपी गिरफ्तार - आईजीएमसी से मशीन चोरी

प्रदेश से सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी से ईसीजी मशीन के चोरी होने का मामला सामने आया था. पुलिस आरोपी को पकड़ लिया है और मशीन को भी बरामद कर लिया है.

IGMC
IGMC
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:33 PM IST

शिमला: आईजीएमसी में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन चोरियां हो रही है. हैरानी की बात है कि आपातकालीन वार्ड से ईसीजी मशीन ही शातिर चोरी कर ले गए थे. चोरी की वारदात से आईजीएमसी में हड़कंप मच गया था. हालांकि मशीन के चोरी करने के दो दिन बाद शातिर को पकड़ लिया और मशीन भी बरामद कर ली गई.

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने पकड़ा शातिर

बताया जा रहा है कि आपातकालीन में जिस रूम में ईसीजी होते हैं, वहां पर ईसीजी करने वाला कर्मचारी किसी काम से बाहर निकल गया था. तभी शातिर वहां से मशीन को उठा कर ले गया. आईजीएमसी प्रशासन को जब मशीन के चोरी होने की सूचना दी गई तो, प्रशासन ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और शातिर चोर का पता लगाया गया.

पहले भी हो चुकी हैं चोरियां

बता दें कि आईजीएमसी में इससे पहले भी कई चोरियां हुई हैं. कई शातिरों का तो पता नहीं चल पाया है और कुछ शातिरों को पकड़ा भी गया है. इससे पहले मरीजों के साथ ही चोरी की वारदात सामने आई हैं, लेकिन अब चोरों ने मशीनों पर ही हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. आईजीएमसी में पहले मरीजों के सोने के गहने, पर्स, कपड़े, मोबाईल फोन, ऑक्सीजन सिलेंडर तक चोरी हुए हैं.

पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती, सोमवार को आए थे कोरोना पॉजिटिव

शिमला: आईजीएमसी में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन चोरियां हो रही है. हैरानी की बात है कि आपातकालीन वार्ड से ईसीजी मशीन ही शातिर चोरी कर ले गए थे. चोरी की वारदात से आईजीएमसी में हड़कंप मच गया था. हालांकि मशीन के चोरी करने के दो दिन बाद शातिर को पकड़ लिया और मशीन भी बरामद कर ली गई.

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने पकड़ा शातिर

बताया जा रहा है कि आपातकालीन में जिस रूम में ईसीजी होते हैं, वहां पर ईसीजी करने वाला कर्मचारी किसी काम से बाहर निकल गया था. तभी शातिर वहां से मशीन को उठा कर ले गया. आईजीएमसी प्रशासन को जब मशीन के चोरी होने की सूचना दी गई तो, प्रशासन ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और शातिर चोर का पता लगाया गया.

पहले भी हो चुकी हैं चोरियां

बता दें कि आईजीएमसी में इससे पहले भी कई चोरियां हुई हैं. कई शातिरों का तो पता नहीं चल पाया है और कुछ शातिरों को पकड़ा भी गया है. इससे पहले मरीजों के साथ ही चोरी की वारदात सामने आई हैं, लेकिन अब चोरों ने मशीनों पर ही हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. आईजीएमसी में पहले मरीजों के सोने के गहने, पर्स, कपड़े, मोबाईल फोन, ऑक्सीजन सिलेंडर तक चोरी हुए हैं.

पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती, सोमवार को आए थे कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.