शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने स्कूल प्रवक्ता कैडर के 3 हजार 386 पदों को लेकर शिक्षा विभाग से सवाल पूछा है. स्नातक संघ का कहना है कि यह पद गायब हो गए हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग से इन पदों की समीक्षा करने की मांग की है.
4502 पद को लेकर पूछा सवाल
प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के महासचिव विजय हीर ने कहा कि 11 जून 2009 को जारी भर्ती पदोन्नति नियमों में प्रवक्ता स्कूल के कैडर की संख्या 14 हजार 635 है. 20 सितंबर, 2010 को अनुसूचित नियमों में पीजीटी के 1 हजार 500 और भावी पदों का संयुक्त सृजन अधिसूचित है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि प्रवक्ता वर्ग में कुल 16 हजार 530 पद हैं, जबकि प्रवक्ता स्कूल न्यू अकेडमी इनकी संख्या 12 हजार 028 दर्शाई जा रही है. इन आंकड़ों के हिसाब से 4 हजार 502 पद कम हैं. संघ की ओर से इन 4 हजार 502 पदों को अलग से नोटिफाई करने की बात कही गई है.
टीजीटी कैडर के हैं 8 हजार 265 पद
स्नातक संघ ने कहा कि इसमें भौतिकी के 823, हिंदी के 1892, अंग्रेजी के 2072, आईपी के 1677, अर्थशास्त्र 1245, रसायन विज्ञान के 823, जीवन विज्ञान के 653, कॉमर्स के 1678, भूगोल के 243, संस्कृत के 273, राजनीति शास्त्र के 1890, समाजशास्त्र के 147, संगीत के 77, लोक प्रशासन के 30, गृह विज्ञान के 17 और मनोविज्ञान के 11 पद हैं.
इस तरह प्रवक्ता कैडर में 16 हजार 530 पद हैं और टीजीटी का प्रमोशन में 50 फीसदी कोटा भी है. हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशिक्षित कला संघ का कहना है कि 8 हजार 265 पद टीजीटी कैडर के पदोन्नति से भरे जाने हैं.
संघ ने दिया आरटीआई के हवाला
राजकीय शिक्षक प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने 30 नवंबर, 2020 को शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त आईटीआई का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रवक्ता स्कूल न्यू कैडर में केवल 12 हजार 028 पद स्वीकृत हैं. इनमें टीजीटी के लिए पदोन्नति शेर 5 हजार 217 हैं. इनमें 4हजार 540 पद भरे गए हैं. पीजीटी प्रवक्ता स्कूल न्यू या प्रवक्ता कैडर की संख्या 16 हजार 530 हैं. इस हिसाब से टीजीटी के लिए 8 हजार 265 प्रमोशन कोटा में मिलने चाहिए.
3386 पद हो रहे खत्म
स्नातक संघ ने कहा कि आरटीआई में पीजीटी कैडर की संख्या 11 हजार 531 बताई गई है. आरटीआई में मिले जवाब के मुताबिक अंग्रेजी में 1450, हिंदी में 1350, इतिहास में 1338, राजनीति शास्त्र में 1342, आईपी में 1677, अर्थशास्त्र में 684, जीवन विज्ञान ज्ञान 348, कॉमर्स में 1094, संस्कृत 202, भूगोल में 138, समाजशास्त्र में 102, गृह विज्ञान में 6 और संगीत विषय में 52 पद दर्शाए गए हैं. आरटीआई के जवाब में टीजीटी प्रमोशन का कोटा 4 हजार 879 दिखाया जा रहा है.
संघ के महासचिव ने कहा कि विभाग के इन आंकड़ों से टीजीटी के कहा पदोन्नति कोटा 8 हजार 265 की बजाय 4 हजार 879 पद दिखाने से पदोन्नति के 3 हजार 86 पद समाप्त हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, किया ये आग्रह