शिमला: प्रदेश शिक्षा विभाग ने शिमला स्थित राज्य पुस्तकालय को कोविड नियमों के साथ खोलने के निर्देश जारी कर दिए है. पुस्ताकालय में 50 फीसदी क्षमता के अनुसार छात्रों को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा पुस्ताकलय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों को बैठना होगा.
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेगी स्टेट लाइब्रेरी
कोविड के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर 50 फीसदी क्षमता के साथ राज्य पुस्तकालय को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस बारे में प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग निदेशक शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. राज्य सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च से 15 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही पुस्तकालयों को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि पुस्तकालयों में कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है लेकिन अभी तक छात्रों के लिए इसे बंद ही रखा गया है.
सुबह 8 से रात 8 बजे का रहेगा समय
बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की ओर से यह मांग आ रही थी कि पुस्तकालय को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल देना चाहिए. वह यहां पर आकर छात्र परीक्षाओं की तैयारी कर सके. वहीं, शिक्षा विभाग ने सरकार के समक्ष इस मामले को उठाया था. राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब शुक्रवार से दोबारा पुस्तकालय खुल दिए जाएंगे. पुस्ताकलय को सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा.
पढ़ें: सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए
पढ़ें: नो इफ, नो बट: भाजपा को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहली बार रुका जयराम का विजय रथ