शिमलाः कांग्रेस द्वारा जिला स्तर पर चलाई जा रही विरोध रैलियों के बाद 14 नवंबर को शिमला में राज्यस्तरीय विरोध रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरुकिरत सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस के ऑब्जर्वर नाना पटोले, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के सभी विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे.
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में सभी कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. पहले देश के पहले प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के मौके बाल दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे.
उसके बाद कार्ट रोड़ से सब्जी मंडी ओर लोअर बाजार होते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय के समुख एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता केवल सिंह पठानिया कहा कि वीरवार को केंद्र ओर प्रदेश सरकार की जनविरोधियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आज देश एवम प्रदेश की जनता को बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्ता, गैर हिमाचलियों को नौकरियों और आर्थिक मंदी जैसे ज्वलंत मुद्दों से जूझना पड़ रहा है. इन सब मुद्दों से जनता को भी अवगत कराया जाएगा. प्रदेश भर में कांग्रेस एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रही है और शिमला में अब राज्यस्तरीय प्रदर्शन होगा जिसमें सभी नेता शिरकत करेंगे.