रामपुर: लोस चुनाव की तारीख पास आते ही निर्वाचन अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने रामपुर उपमंडल से शिमला के अन्य विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के लिए तैनात कर्मचारियों को 15 मई को रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
![Staff deployed for voting will meet in Rampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3280501_booth.png)
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी व तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने बताया कि सभी कर्मचारियों के लिए खाने व रहने की व्यवस्था की गई है. सभी कर्मचारियों को 16 मई को सुबह 10 बजे से संबंधित विधानसभा क्षेत्र में तीसरे पूर्वाभ्यास के लिए उपस्थित होना होगा. उसके बाद वे 17 मई को पोलिंग बूथ केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगे. 18 मई को वहां पर सभी अपना कार्य करेंगे और 19 मई को मतदान करवाएंगे.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: HRTC की बसें चुनावी ड्यूटी पर, निगम का दावा नहीं होंगे रूट प्रभावित
विपन ठाकुर ने बताया कि रामपुर उपमंडल से शिमला जिला के विधानसभा क्षेत्र चौपाल में 60, ठियोग में 61, कुसुमटी में 62, शिमला में 63, शिमला ग्रामीण में 64, जुब्बल कोटखाई में 65 और रोहड़ू में 67 में निर्वाचन ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों को खास बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. ये बसें 15 मई को पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण से सुबह 9 बजे चलेंगी.