रामपुर: एसडीएम रामपुर ने एसएसबी कैंप शालाबाग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कंटेनमेंट जोन की अवधि सोमवार दोपहर 1 बजे से 25 अप्रैल शाम 6 बजे तक रहेगी.
35 जवान कोरोना पॉजिटिव
आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट में रामपुर और साथ लगते क्षेत्र के 49 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एसएसबी के 35 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 6 जवानों के सैंपल रिपीट होने हैं. एसएसबी कैंप शालाबाग मै करीब 250 सैंपल टेस्ट होना बाकी हैं. खनेरी रामपुर के एमएस डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया की डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर खनेरी में कोरोना मरीजों के लिए 20 बेड हैं.
रविवार को कोरोना के 788 मामले
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को हिमाचल प्रदेश में 788 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 10 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 8696 कोरोना एक्टिव केस है.
रविवार को 526 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 76 हजार 375 पर जा पहुंचा है. रविवार को 526 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1177 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 66 हजार 479 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के शीशा माटी में स्थापित होगी महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति, 21 अप्रैल को होगी स्थापना