ETV Bharat / state

फिलेटली प्रदर्शनी शिमला में स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 153 ने लिया भाग - डाक विभाग शिमला

डाक विभाग की पहली राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रह फिलेटली प्रदर्शनी के पांचवे दिन हिमाचल व पंजाब के 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्पॉट पेंटिंग पिटीशन का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले छ प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएगें.

पोस्ट ऑफिस शिमला
पोस्ट ऑफिस शिमला
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:12 AM IST

शिमला: डाक विभाग शिमला की पहली राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रह फिलेटली प्रदर्शनी के पांचवे दिन हिमाचल व पंजाब के 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्पॉट पेंटिंग पिटीशन का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई. इसमें 153 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है.

इस प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले छ प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएगें. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश परिमंडल मीरा रंजन शेरिंग ने कहा कि फिलेटली प्रदर्शनी के पांचवे दिन शिमला के ऐतिहासिक माल रोड स्थित प्रधान डाकघर में इस फिलेटली प्रदर्शनी के संचालन के लिए विशेष रूप से मंच तैयार किया गया है.

डाक विभाग शिमला
डाक विभाग शिमला.

तैयार किए गए मंच से टेक्नोलॉजी डाक सेवा बोर्ड भारत सरकार स्मिता कुमार ने हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला व जिला चंबा में 4395 मीटर की उंचाई पर स्थित एक पहाड़ी दर्रे साच पर एक विशेष आवरण जारी किया.

साच दर्रा
साच दर्रा.

पढ़ें: शिमला डाक विभाग कर रहा है वर्चुअल डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन, कोई भी फिलेटलिस्ट ले सकते हैं हिस्सा

मीरा रंजन शेरिंग ने कहा कि हिमालय के पीर पंजाल पर्वतमाला का यह दर्रा पांगी घाटी का प्रवेश द्वार है. चंबा मुख्यालय से किलाड का सबसे छोटा और दुर्गम मार्ग है. साच दर्रे तक पठानकोट डलहौजी मार्ग, मनाली उदयपूर मार्ग और उधमपुर, अनंतनाग, किश्तवाड़, पददर-पांगी मार्ग से पहुंचा जा सकता है. साच दर्रा पर्वतारोहियों और पर्यटकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय है.

पढ़ें: राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्राहक फिलेटली प्रदर्शनी का आयोजन, करवाई गई निबंध लेखन प्रतियोगिता

शिमला: डाक विभाग शिमला की पहली राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रह फिलेटली प्रदर्शनी के पांचवे दिन हिमाचल व पंजाब के 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्पॉट पेंटिंग पिटीशन का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई. इसमें 153 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है.

इस प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले छ प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएगें. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश परिमंडल मीरा रंजन शेरिंग ने कहा कि फिलेटली प्रदर्शनी के पांचवे दिन शिमला के ऐतिहासिक माल रोड स्थित प्रधान डाकघर में इस फिलेटली प्रदर्शनी के संचालन के लिए विशेष रूप से मंच तैयार किया गया है.

डाक विभाग शिमला
डाक विभाग शिमला.

तैयार किए गए मंच से टेक्नोलॉजी डाक सेवा बोर्ड भारत सरकार स्मिता कुमार ने हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला व जिला चंबा में 4395 मीटर की उंचाई पर स्थित एक पहाड़ी दर्रे साच पर एक विशेष आवरण जारी किया.

साच दर्रा
साच दर्रा.

पढ़ें: शिमला डाक विभाग कर रहा है वर्चुअल डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन, कोई भी फिलेटलिस्ट ले सकते हैं हिस्सा

मीरा रंजन शेरिंग ने कहा कि हिमालय के पीर पंजाल पर्वतमाला का यह दर्रा पांगी घाटी का प्रवेश द्वार है. चंबा मुख्यालय से किलाड का सबसे छोटा और दुर्गम मार्ग है. साच दर्रे तक पठानकोट डलहौजी मार्ग, मनाली उदयपूर मार्ग और उधमपुर, अनंतनाग, किश्तवाड़, पददर-पांगी मार्ग से पहुंचा जा सकता है. साच दर्रा पर्वतारोहियों और पर्यटकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय है.

पढ़ें: राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्राहक फिलेटली प्रदर्शनी का आयोजन, करवाई गई निबंध लेखन प्रतियोगिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.