ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिया ये संदेश

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 2:49 PM IST

राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में भी एक स्पोर्ट्स वाक का आयोजन किया गया. हालांकि खेल विभाग हर साल खेल दिवस को धूमधाम से मनाता है, लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाया.

स्पोर्ट्स वाक
स्पोर्ट्स वाक

शिमला: हर साल 29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हॉकी को पहचान दिलाई. ध्यानचंद का जन्मदिन पूरे भारत में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इसी कड़ी में राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में भी एक स्पोर्ट्स वाक का आयोजन किया गया. हालांकि खेल विभाग हर साल खेल दिवस को धूमधाम से मनाता है, लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाया. युवा खेल विभाग की ओर से खेल परिसर से स्कैंडल पॉइंट तक एक स्पोर्ट्स वॉक का आयोजन किया गया. इस वॉक में 70 के लगभग हर गेम के खिलाड़ियों ने भाग लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, खिलाड़ियों का कहना है कि पूरे देश में कोरोना का कहर है, लेकिन आप घर पर रहकर भी फिट रह सकते हैं. युवाओं को हर रोज कम से कम 10 मिनट अपनी फिटनेस के लिये भी रखने चाहिए. अगर हमारी इम्यूनिटी स्ट्रांग होगी तो कोरोना से भी बच पाएंगे.

वॉलीबॉल कोच सतीश कुमार ने कहा कि युवा एवं खेल विभाग की ओर से कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियातन तौर पर सभी नियमों का पालन करते हुए इंदिरा गांधी खेल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हर गेम के चार-चार खिलाड़ियों को बुलाया गया है.

भारत सरकार फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया गतिविधयां चला रहा है, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ी बढ़-चढ़ कर ऐसी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संदेश है की सभी युवा खेलें और स्वस्थ्य रहें.

फिटनेस कोच नीतीश ने बताया कि खेलों से हमारा मानसिक और शारिरिक विकास होता है. खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, लेकिन कोरोना काल के चलते सारी खेल गतिविधियां बन्द है, लेकिन सभी खिलाड़ी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए घर मे ही फिट रहने के लिये एक्सरसाइज कर रहे हैं.

वहीं, डीएसओ शिमला निर्मला चौहान ने बताया कि हर साल विभाग खेल दिवस पर बड़े आयोजन करता है, लेकिन कोरोना के चलते इस बार बड़ा आयोजन नहीं हो सका. हमने खेल परिसर से स्कैंडल पॉइंट तक एक स्पोर्ट्स वॉक का ही आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

पढ़ें: मनाली के अंतरराष्ट्रीय ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

शिमला: हर साल 29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हॉकी को पहचान दिलाई. ध्यानचंद का जन्मदिन पूरे भारत में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इसी कड़ी में राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में भी एक स्पोर्ट्स वाक का आयोजन किया गया. हालांकि खेल विभाग हर साल खेल दिवस को धूमधाम से मनाता है, लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाया. युवा खेल विभाग की ओर से खेल परिसर से स्कैंडल पॉइंट तक एक स्पोर्ट्स वॉक का आयोजन किया गया. इस वॉक में 70 के लगभग हर गेम के खिलाड़ियों ने भाग लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, खिलाड़ियों का कहना है कि पूरे देश में कोरोना का कहर है, लेकिन आप घर पर रहकर भी फिट रह सकते हैं. युवाओं को हर रोज कम से कम 10 मिनट अपनी फिटनेस के लिये भी रखने चाहिए. अगर हमारी इम्यूनिटी स्ट्रांग होगी तो कोरोना से भी बच पाएंगे.

वॉलीबॉल कोच सतीश कुमार ने कहा कि युवा एवं खेल विभाग की ओर से कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियातन तौर पर सभी नियमों का पालन करते हुए इंदिरा गांधी खेल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हर गेम के चार-चार खिलाड़ियों को बुलाया गया है.

भारत सरकार फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया गतिविधयां चला रहा है, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ी बढ़-चढ़ कर ऐसी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संदेश है की सभी युवा खेलें और स्वस्थ्य रहें.

फिटनेस कोच नीतीश ने बताया कि खेलों से हमारा मानसिक और शारिरिक विकास होता है. खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, लेकिन कोरोना काल के चलते सारी खेल गतिविधियां बन्द है, लेकिन सभी खिलाड़ी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए घर मे ही फिट रहने के लिये एक्सरसाइज कर रहे हैं.

वहीं, डीएसओ शिमला निर्मला चौहान ने बताया कि हर साल विभाग खेल दिवस पर बड़े आयोजन करता है, लेकिन कोरोना के चलते इस बार बड़ा आयोजन नहीं हो सका. हमने खेल परिसर से स्कैंडल पॉइंट तक एक स्पोर्ट्स वॉक का ही आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

पढ़ें: मनाली के अंतरराष्ट्रीय ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.