ETV Bharat / state

गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता: विक्रमादित्य सिंह

खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनाहट्टी में शिमला-2 अंडर-19 जोनल खेल कूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के हर कोने में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए समय-समय पर सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे है. पढ़ें पूरी खबर.. (Under 19 Zonal Sports Competition in Shimla ) (Sports Minister Vikramaditya Singh)

Sports Minister Vikramaditya Singh In Under 19 Zonal Sports Competition in Shimla
शिमला अंडर 19 जोनल खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 5:48 PM IST

शिमला: लोक निर्माण विभाग और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनाहट्टी में आयोजित शिमला-2 अंडर-19 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल के हर कोने में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए समय-समय पर सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की सभ्यता, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है और उस संस्कृति को दैनिक आधार पर भी हमें साथ लेकर चलने की आवश्यकता है.

'प्रदेश को आपदा से हुआ करोड़ों का नुकसान': दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्कूल के शुरुआती दौर में जो हम लोग सीखते हुए हैं, वह ज्ञान आगे चलकर जिंदगी भर हम सभी के कार्य आता है. उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं अत्यंत आवश्यक है जिसमे हर एक बच्चे को भाग लेना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आपदा से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए सभी लोग दिन रात मेहनत कर रहे है. प्रदेश में अकेले लोक निर्माण विभाग में लगभग 3000 करोड़ का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लगभग 1600 सड़कें बंद हुई थी जिसमें से अब सिर्फ 20-25 सड़कें बंद है जिनको अगले 10 दिन के भीतर बहाल करने के प्रयास किए जायेंगे.

'पूरे प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तथ्यों एवं मुद्दों पर आधारित राजनीति करना हमारा हमेशा ही प्रयास रहा है. शिमला ग्रामीण के साथ पूरे प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण के अंतर्गत दधोती कडेची सड़क की मैटलिंग एवं टायरिंग के लिए 11 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. वहीं पडेच कडेच सड़क के लिए भी 6 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शारडा कझेल सड़क के टायरिंग का निर्माण कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है तथा घनाहट्टी पडेच संपर्क मार्ग के लिए 20 लाख स्वीकृत किए जा चुके है.

खेल मैदान की दीवार लगाने के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा: बता दें, विक्रमादित्य सिंह ने विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार तथा खेल मैदान की दीवार लगाने के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में धामी के पास निर्माणाधीन स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के लिए अतिरिक्त बजट की मांग केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी है ताकि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण होकर छात्रों को समर्पित किया जा सके. इसके अतिरिक्त शिमला ग्रामीण में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग केंद्रीय मंत्री से रखी है ताकि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके.

लोक निर्माण विभाग मंत्री ने खिलाड़ी बच्चों की किट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों के लिए भी हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही. वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनाहट्टी प्रधानाचार्य राकेश समरेट ने चार दिवसीय जोनल खेलकूद प्रतियोगिता बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की और विद्यालय की मांगें मुख्य अतिथि के समक्ष रखी. उन्होंने कहा कि 4 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जोन के 16 स्कूलों के लगभग 340 छात्रों ने भाग लिया. वहीं, लोक निर्माण मंत्री ने आयोजित प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: शिमला के कुटासनी में शूटिंग रेंज के साथ बनेगा मल्टीपर्पज स्टेडियम: विक्रमादित्य सिंह

शिमला: लोक निर्माण विभाग और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनाहट्टी में आयोजित शिमला-2 अंडर-19 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल के हर कोने में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए समय-समय पर सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की सभ्यता, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है और उस संस्कृति को दैनिक आधार पर भी हमें साथ लेकर चलने की आवश्यकता है.

'प्रदेश को आपदा से हुआ करोड़ों का नुकसान': दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्कूल के शुरुआती दौर में जो हम लोग सीखते हुए हैं, वह ज्ञान आगे चलकर जिंदगी भर हम सभी के कार्य आता है. उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं अत्यंत आवश्यक है जिसमे हर एक बच्चे को भाग लेना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आपदा से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए सभी लोग दिन रात मेहनत कर रहे है. प्रदेश में अकेले लोक निर्माण विभाग में लगभग 3000 करोड़ का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लगभग 1600 सड़कें बंद हुई थी जिसमें से अब सिर्फ 20-25 सड़कें बंद है जिनको अगले 10 दिन के भीतर बहाल करने के प्रयास किए जायेंगे.

'पूरे प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तथ्यों एवं मुद्दों पर आधारित राजनीति करना हमारा हमेशा ही प्रयास रहा है. शिमला ग्रामीण के साथ पूरे प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण के अंतर्गत दधोती कडेची सड़क की मैटलिंग एवं टायरिंग के लिए 11 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. वहीं पडेच कडेच सड़क के लिए भी 6 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शारडा कझेल सड़क के टायरिंग का निर्माण कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है तथा घनाहट्टी पडेच संपर्क मार्ग के लिए 20 लाख स्वीकृत किए जा चुके है.

खेल मैदान की दीवार लगाने के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा: बता दें, विक्रमादित्य सिंह ने विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार तथा खेल मैदान की दीवार लगाने के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में धामी के पास निर्माणाधीन स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के लिए अतिरिक्त बजट की मांग केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी है ताकि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण होकर छात्रों को समर्पित किया जा सके. इसके अतिरिक्त शिमला ग्रामीण में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग केंद्रीय मंत्री से रखी है ताकि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके.

लोक निर्माण विभाग मंत्री ने खिलाड़ी बच्चों की किट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों के लिए भी हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही. वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनाहट्टी प्रधानाचार्य राकेश समरेट ने चार दिवसीय जोनल खेलकूद प्रतियोगिता बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की और विद्यालय की मांगें मुख्य अतिथि के समक्ष रखी. उन्होंने कहा कि 4 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जोन के 16 स्कूलों के लगभग 340 छात्रों ने भाग लिया. वहीं, लोक निर्माण मंत्री ने आयोजित प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: शिमला के कुटासनी में शूटिंग रेंज के साथ बनेगा मल्टीपर्पज स्टेडियम: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.