शिमला: प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आए दिन सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं. मंगलवार को रिकार्ड तोड़ 948 नए मामले सामने आए, जबकि शिमला में ही 233 मामले सामने आए थे. ऐसे में अब अधिकतर लोगों को घर में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. होम क्वारंटाइन में रह रहे लोग किन बातों का ध्यान रखें और कैसे जल्दी स्वस्थ हों.
'लापरवाही भारी पड़ती जा रही है'
इस बात को लेकर ईटीवी ने आईजीएमसी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विमल भारती से बात की. डॉ विमल भारती ने बताया कि सर्दियों में अब संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में लापरवाही भारी पड़ती जा रही है. जिसके कारण मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.
ऐसी स्थिति में अस्पताल में दिखाना चाहिए
उनका कहना था कि अस्पतालों में भी इतनी जगह नहीं है कि सबको दाखिल किया जा सके. इसलिए ऐसे मरीज जो पॉजिटिव हैं उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. डॉ. विमल भारती का कहना है कि होम क्वारंटाइन व्यक्ति में ऑक्सीमीटर 94 से कम है या 90 से नीचे जा रहा है सांस फूल रही है, नाखून और होंठ नीले पड़ रहे हों, खासीं के साथ बलगम आ रहा है जिसमें खून निकल रहा हो, बुखार बढ़ता जा रहा हो तो ऐसी स्थिति में अस्पताल में दिखाना चाहिए.
उनका कहना था कि जो लोग होम क्वारंटाइन हैं उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है. जो दवाई डॉ. ने लिखी है उसे समय पर खाएं. सफाई का ध्यान रखें, मास्क को सही तरीके से पहनें ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें.
लापरवाही बरतने पर घातक हो सकते हैं परिणाम
डॉ. विमल भारती ने बताया कि आने वाले दिसंबर व जनवरी लापरवाही बरतने पर घातक हो सकते हैं. उनका कहना था कि कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाना भारी पड़ सकता है. ऐसे में समझदारी से नियमों का पालन करें और कोरोना से बचें.