शिमला: पोस्टर प्रकरण में उलझी कांग्रेस पर अब भाजपा भी हमलावर हो गई है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा की जयराम सरकार और पार्टी संगठन संक्रमण को थामने और लोगों को सुविधा देने के भरसक प्रयास कर रही है. मगर कांग्रेसी अपने ही शीर्ष नेता जो लोगों को मदद के हाथ बढ़ाना चाहते हैं. उनकी भी टांग खींच कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं.
रणधीर शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान भी कांग्रेसी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं और प्रदेश सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आलोचना और आरोप तथ्यों पर आधारित होने चाहिए. किसी भी जिम्मेदार राजनीतिक दल को निराधार आरोप नहीं लगाने चाहिए. संकट के इस काल में जहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाना गलत है.
कोरोना संक्रमित लोगों में भय का वातावरण
रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल साबित हुई है. विपक्ष को सत्ता पक्ष की आलोचना करने और उस पर आरोप लगाने का पूरा अधिकार है, लेकिन आलोचना तथ्यों के आधार पर हो परंतु कांग्रेस नेता कोरोना महामारी के इस संकट काल में तथ्य हीन बयान बाजी कर रहे हैं. जिसे प्रदेश की जनता में और कोरोना संक्रमित लोगों में भय का वातावरण पैदा हो रहा है.
कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने की जरूरत
कभी कांग्रेस नेता स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़ा करते हैं और कभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ वर्कर की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हैं. जो कि सही नहीं है. उन्होंने कहा कि संकट काल के इस समय में हम सबको राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश की जनता विशेषकर कोरोना संक्रमित मरीजों और कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस नेता महामारी के इस समय में भी निम्नस्तरीय राजनीति कर रहे हैं.
रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी जगजाहिर है, लेकिन कोरोना महामारी के समय एक दूसरे को नीचा दिखाने का जो काम कांग्रेस के नेता कर रहे हैं वह उनके संवेदनहीन और अमानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- अब बैक डोर से चाय बागान बेचने का रास्ता बंद, जयराम सरकार ने निरस्त की लैंड सीलिंग एक्ट की धारा 6-ए व 7-ए