शिमला : राजधानी शिमला में गुरुवार को कई जरूरी सेवाओं से जुड़े कार्यालय खुलेंगे. ऐसे में शिमला पुलिस ने दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को कई बातों को लेकर आगाह किया है.
एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा है कि कल से कई विभाग कार्य करना शुरू करेंगे. सभी कर्मचारी कार्यालय जाने के लिए अपना पहचान पत्र और विभाग द्वारा काम पर आने का पत्र साथ रखें. उन्होंने बताया कि सड़क पर वही गाड़ी चलेगी जिस की डीसी कार्यालय द्वारा या जीएडी द्वारा अनुमति होगी. वहीं एक गाड़ी में दो से ज्यादा लोग नहीं हो सकते. अगली सीट पर ड्राइवर होना चाहिए व पिछली सीट पर दूसरा व्यक्ति. वहीं, मोटरसाइकिल या स्कूटर पर एक ही व्यक्ति के बैठने की अनुमति होगी.
एसपी ने बताया कि यही नियम जरूरी सेवाओं के लिए भी लागू होंगे. उन्होंने अपील की है कि नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को दूर से ही अपने कागज दिखाएं. परमिट संबंधी किसी भी जानकारी या समस्या के लिए डीसी कार्यलय से संपर्क करें.