शिमला: सोलन जिला भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की. मुख्यमंत्री ने नई जिम्मेदारी मिलने पर आशुतोष वैद्य को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में सोलन जिला में भाजपा और मजबूत होकर उभरेगी.
प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल की वास्तविक ताकत होती है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्रदेश में पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आज सुरक्षित हाथों में है और इसी वजह से भारत ने विश्व गुरु की अपनी पहचान वापस पाई है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार होने के कारण हिमाचल को बहुत लाभ मिला है. प्रदेश को भरपूर सहयोग देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- किन्नौर में पहाड़ी से चट्टान गिरने से NH-5 बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी