शिमला: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना वायरस संदिग्द मरीज के सैंपल की रिपोर्ट आईजीएमसी में नेगेटिव आई है. सोमवार को सोलन से कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज के सैंपल आईजीएमसी में जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि संदेह होने पर व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से सोलन अस्पताल पहुंचाया गया था. मामला सामने आने के बाद डाक्टरों की टीम प्रारंभिक सैंपल जांच में जुटी और सैंपल लेकर आईजीएमसी भेजा गया. जिसके बाद उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के एक भी मरीज की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं प्रदेश के हर जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं सीएम जयराम ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नही है.
ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक बंद रहना हिमाचल हाई कोर्ट, सिर्फ बड्डे मामलयां च होनी सुनवाई