ETV Bharat / state

HRTC के 150 कर्मचारियों व अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक, ठग कर रहे पैसों की मांग - शिमला लेटेस्ट न्यूज

एचआरटीसी में काम करने वाले परिचालकों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके मैसेज किए जा रहे हैं, जिसमें उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसों की डिमांड की जा रही है. ऐसे में इस तरह के साइबर अटैक से कर्मचारी सकते में आ गए हैं. कर्मचारियों ने इसकी शिकायत साइबर विभाग में की है.

Himachal HRTC News, हिमाचल एचआरटीसी न्यूज
concept image
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:50 PM IST

शिमला: प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन शातिर नए-नए तरीके से ठगी कर रहे हैं. ताजा मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम में पिछले कुछ दिनों से कुछ साइबर क्रिमिनल्स कर्मचारियों और अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर रहे हैं.

अभी तक लगभग 150 कर्मचारियों और अधिकारियों की आईडी हैक हो चुकी हैं. जिससे निगम में हड़कंप मच गया है. एचआरटीसी में काम करने वाले परिचालकों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके मैसेज किए जा रहे हैं, जिसमें उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसों की डिमांड की जा रही है. ऐसे में इस तरह के साइबर अटैक से कर्मचारी सकते में आ गए हैं. कर्मचारियों ने इसकी शिकायत साइबर विभाग में की है.

हैकर अकाउंट हैक करके करीबियों से मदद मांग रहे हैं. कोई बीमारी तो कोई दुर्घटना का बहाना करके फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों से रुपए मांग रहे हैं. कई मामलों में लोगों ने ठगों की बातों में आकर रुपए भी बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं.

'मदद के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे'

एचआरटीसी में बतौर कंडक्टर तैनात हरीलाल ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दी है कि मेरी सोशल मीडिया अकाउंट दो दिन पहले हैक हो गया और मेरे करीबी को मैसेज करके मदद के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे गए हैं. करीबी रिश्तेदार ने मुझे फोन के द्वारा इस मामले के बारे में बताया. फिलहाल मैंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बदल लिया है और इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दे दी है.

एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि लोगों को सतर्क रहना होगा और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का सही तरीके से प्रयोग करना होगा. हम इस तरह के मामलों में लगातार शातिरों की धरपकड़ में लगे हुए हैं. लोगों को हम बार बार आगाह कर रहे हैं कि आप सोशल मीडिया पर पूरी तरह से सतर्क रहें. हैकर सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल पैसे ऐंठने के लिए कर रहे हैं. मैसेज के माध्यम से पैसों की डिमांड की जाती है.

बचने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं

  • अगर हैकर ने पासवर्ड चेंज नहीं किया है तो संदेहास्पद सेशंस को लॉग आउट करने से पहले तुरंत पासवर्ड अपडेट कर दें, ताकि हैकर को अलर्ट होने का मौका न मिले.

सेटिंग्स सिक्योरिटी एंड लॉगइन में लॉगइन तक स्क्रॉल डाउन कर पासवर्ड चेंज करें. अपना करंट पासवर्ड एंटर करके, नया स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं और फिर सेव चेंजेज पर क्लिक करें.

  • लास्टपास जैसे पासवर्ड मैनेजर पर भी आप नया पासवर्ड बना सकते हैं. पासवर्ड चेंज करने के बाद स्क्रॉल बैक करके वहां जाएं, जहां से लॉगइन किया था.

अब या तो तीन वर्टिकल डॉट्स को क्लिक करके इंडिविजुअल सेशंस से लॉगआउट करें या लॉगआउट ऑफ ऑल सेशन्स नामक ऑप्शन को क्लिक करें. इससे आपका सोशल मीडिया आईडी सेफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बम धमाके के बाद हिमाचल में अलर्ट, DGP ने जारी किए निर्देश

शिमला: प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन शातिर नए-नए तरीके से ठगी कर रहे हैं. ताजा मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम में पिछले कुछ दिनों से कुछ साइबर क्रिमिनल्स कर्मचारियों और अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर रहे हैं.

अभी तक लगभग 150 कर्मचारियों और अधिकारियों की आईडी हैक हो चुकी हैं. जिससे निगम में हड़कंप मच गया है. एचआरटीसी में काम करने वाले परिचालकों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके मैसेज किए जा रहे हैं, जिसमें उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसों की डिमांड की जा रही है. ऐसे में इस तरह के साइबर अटैक से कर्मचारी सकते में आ गए हैं. कर्मचारियों ने इसकी शिकायत साइबर विभाग में की है.

हैकर अकाउंट हैक करके करीबियों से मदद मांग रहे हैं. कोई बीमारी तो कोई दुर्घटना का बहाना करके फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों से रुपए मांग रहे हैं. कई मामलों में लोगों ने ठगों की बातों में आकर रुपए भी बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं.

'मदद के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे'

एचआरटीसी में बतौर कंडक्टर तैनात हरीलाल ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दी है कि मेरी सोशल मीडिया अकाउंट दो दिन पहले हैक हो गया और मेरे करीबी को मैसेज करके मदद के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे गए हैं. करीबी रिश्तेदार ने मुझे फोन के द्वारा इस मामले के बारे में बताया. फिलहाल मैंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बदल लिया है और इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दे दी है.

एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि लोगों को सतर्क रहना होगा और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का सही तरीके से प्रयोग करना होगा. हम इस तरह के मामलों में लगातार शातिरों की धरपकड़ में लगे हुए हैं. लोगों को हम बार बार आगाह कर रहे हैं कि आप सोशल मीडिया पर पूरी तरह से सतर्क रहें. हैकर सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल पैसे ऐंठने के लिए कर रहे हैं. मैसेज के माध्यम से पैसों की डिमांड की जाती है.

बचने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं

  • अगर हैकर ने पासवर्ड चेंज नहीं किया है तो संदेहास्पद सेशंस को लॉग आउट करने से पहले तुरंत पासवर्ड अपडेट कर दें, ताकि हैकर को अलर्ट होने का मौका न मिले.

सेटिंग्स सिक्योरिटी एंड लॉगइन में लॉगइन तक स्क्रॉल डाउन कर पासवर्ड चेंज करें. अपना करंट पासवर्ड एंटर करके, नया स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं और फिर सेव चेंजेज पर क्लिक करें.

  • लास्टपास जैसे पासवर्ड मैनेजर पर भी आप नया पासवर्ड बना सकते हैं. पासवर्ड चेंज करने के बाद स्क्रॉल बैक करके वहां जाएं, जहां से लॉगइन किया था.

अब या तो तीन वर्टिकल डॉट्स को क्लिक करके इंडिविजुअल सेशंस से लॉगआउट करें या लॉगआउट ऑफ ऑल सेशन्स नामक ऑप्शन को क्लिक करें. इससे आपका सोशल मीडिया आईडी सेफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बम धमाके के बाद हिमाचल में अलर्ट, DGP ने जारी किए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.