शिमला: पहाड़ों पर मार्च माह में भी बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात शिमला के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते खिड़की, खड़ा पत्थर और नारकंडा में सड़कें अवरुद्ध हो गई है.
कुफरी व मसोबरा में हल्की बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. नारकंडा और खड़ा पत्थर में सड़कों को खोलने के लिए प्रशासन की ओर से मशीनिरी लगाई गई है. उम्मीद है की इस मार्ग पर दोहपर तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में सुबह से हल्के बादल आसमान में छाए हैं और आज भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बारिश और बर्फबारी से तापमान में भी गिरवाट आई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीती रात को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है. जिसके चलते तापमान में भी कमी आई है. उन्होंने कहा कि आज कई क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने के साथ ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी होने की संभावना है.