शिमला: पहाड़ों पर मार्च महीने में बर्फबारी देख शिमला घूमने आए पर्यटकों के चहरे खिल उठे हैं. पर्यटक रिज मैदान पर बर्फबारी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. सैलानी बर्फबारी को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. पर्यटकों को बर्फबारी के दीदार की उम्मीद नहीं थी लेकिन अचानक हुए हिमपात को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
बता दें कि शिमला शहर के कई हिस्सों में ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन सुबह के समय कुछ देर के लिए हुई बर्फबारी से जाखू की पहाड़ी पूरी तरफ से बर्फ से ढक गई. हिमपात की वजह से ठंड में भी इजाफा हो गया है. जिससे पर्यटक ठिठुरते भी नजर आए.
शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें मार्च महीने में भी बर्फ के दीदार होंगे इसकी जरा भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन सुबह बर्फ गिरता देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
वहीं, कुफरी में ताजा बर्फबारी के बाद काफी तादात में पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए हैं. बर्फ देखने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. कुफरी की तरफ छोटे वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: मौसम ने बदली करवट, बर्फबारी से बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र परेशान