ETV Bharat / state

अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव - mp ramswaroop sharma pass away

2014 में चुनावी रण में उतरने से पहले रामस्वरूप शर्मा मंडी के विख्यात टारना माता मंदिर में आशीष लेने के लिए गए थे. मंदिर से वापस लौटते समय वे अकेले ही थे और जब वे सीढ़ियां उतर रहे थे तो नीचे से वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह व कार्यकर्ताओं की भीड़ टारना मां के मंदिर जाने के लिए आगे बढ़ रही थी. रामस्वरूप शर्मा ने वीरभद्र सिंह व प्रतिभा सिंह का अभिवादन किया और कहा कि वे मंडी से चुनाव लड़ रहे हैं.

mp ramswaroop sharma
रामस्वरूप शर्मा.
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:32 PM IST

शिमला: लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले रामस्वरूप शर्मा की सबसे बड़ी पूंजी उनकी सादगी थी. आरएसएस में सक्रिय रहते हुए उन्होंने खामोशी से काम करना सीखा था. नाम व शोहरत से बेपरवाह रामस्वरूप चुपचाप संगठन को सींचते रहने में विश्वास रखते थे. यही कारण था कि वे अपने इर्द-गिर्द किसी भी तरह के तामझाम को रखने से बचते थे. उनकी इस नेचर का प्रमाण अकसर मिल जाया करता था. संगठन के काम से जब रामस्वरूप शर्मा को चुनावी राजनीति में आने का अवसर मिला तो भी वे जमीन पर पांव रखकर चले.

मंडी से 2014 में उन्होंने पहला चुनाव लड़ा. चुनावी रण में उतरने से पहले वे मंडी के विख्यात टारना माता मंदिर में आशीष लेने के लिए गए थे. मंदिर से वापस लौटते समय वे अकेले ही थे और जब वे सीढ़ियां उतर रहे थे तो नीचे से वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह व कार्यकर्ताओं की भीड़ टारना मां के मंदिर जाने के लिए आगे बढ़ रही थी. रामस्वरूप शर्मा को उस समय कम ही लोग पहचानते थे. रामस्वरूप शर्मा ने वीरभद्र सिंह व प्रतिभा सिंह का अभिवादन किया और कहा कि वे मंडी से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बात का जिक्र रामस्वरूप शर्मा ने कई बार किया था.

कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी थे रामस्वरूप शर्मा

रामस्वरूप शर्मा जमीन से जुड़े थे और जमीन से जुड़े खेल कबड्डी के भी माहिर थे. उन्होंने कबड्डी में नेशनल खेला था. जीवन के विभिन्न अनुभव उनके खाते में दर्ज थे. उन्होंने एनएचपीसी में क्लर्की भी की. संगठन के कार्य से वे प्रदेश के हर हिस्से में गए और संवाद की परंपरा को समृद्ध किया. उनकी संगठन क्षमता का लोह सभी मानते थे. यही कारण है कि उन्हें अभी भी हिमाचल में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का जिम्मा दिया गया था. हिमाचल भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण के प्रभारी भी वहीं थे.

रामस्वरूप शर्मा दो दफा जिला मंडी भाजपा के महामंत्री रहे. फिर छह साल तक हिमाचल के संगठन महामंत्री रहे. दो बार वे हिमाचल भाजपा के वाइस प्रेसीडेंट भी रहे. उनकी सादगी का आलम ये था कि कोई सहयोगी आसपास न हो तो वे खुद ही खाना बना लेते. संगठन के कार्य से किसी जगह जाते तो खाने की पोटली भी साथ ही रखते. सांसद बनने के बाद भी उनकी ये आदत बरकरार रही.

ये भी पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव, निधन की खबर से शोक में डूबे ग्रामीण

अचानक से कोई कार्यकर्ता या पार्टी पदाधिकारी दिल्ली पहुंच जाता तो वे खुद ही चाय-पानी तैयार करने लगते. ऐसी ही एक स्मृति भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने सदन में शोक उद्गार के समय साझा की. एक बार राकेश जम्वाल दिल्ली गए तो उन्हें कामकाज के सिलसिले में रात हो गई. डेढ़ बजे के करीब वे रामस्वरूप शर्मा के आवास पहुंचे तो झिझकते हुए डोरबेल बजाई. रामस्वरूप शर्मा तुरंत उठ गए और उनके आराम का इंतजाम किया. यही नहीं, सुबह उठकर नाश्ता भी तैयार किया. शिमला प्रवास के दौरान यदि विधानसभा का सत्र चल रहा होता था तो वे पार्टी नेताओं से मिलने पहुंच जाते. बिना किसी तामझाम के वे सभी के लिए सुलभ थे.

सीएम जयराम ने याद किए साथ बिताए पल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सांसद रामस्वरूप शर्मा के साथ अपने लंबे जुड़ाव का जिक्र किया. सदन में शोक उद्गार के समय सीएम ने बताया कि कैसे मंडी लोकसभा सीटे से रामस्वरूप शर्मा को पहली बार टिकट मिला और उस समय उनकी क्या प्रतिक्रिया थी. मुख्यमंत्री ने उनके सरल स्वभाव को याद करते हुए कहा कि रामस्वरूप शर्मा कभी ऊंचे स्वर में बात नहीं करते थे. यदि कहीं कोई तल्खी पैदा हो जाती थी तो वे अपने ही अंदाज में माहौल को हल्का-फुल्का बना देते थे.

शनिदेव के उपासक थे रामस्वरूप शर्मा

वहीं, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि रामस्वरूप शर्मा शनिदेव के उपासक थे. वे शनिवार को शनि महाराज की पूजा किया करते थे. मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री ने ये भी कहा कि कुछ समय से उनकी सेहत को लेकर स्थिति ठीक नहीं थी. यहां तक कि शिवरात्रि मेले की जलेब के दौरान सभी ने उनकी सेहत पर चिंता जताई, लेकिन वे कहते रहे कि सब ठीक है.

ये भी पढ़ें: सांसद रामस्वरूप शर्मा से आखिरी मुलाकातें...सीएम जयराम की जुबानी

शिमला: लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले रामस्वरूप शर्मा की सबसे बड़ी पूंजी उनकी सादगी थी. आरएसएस में सक्रिय रहते हुए उन्होंने खामोशी से काम करना सीखा था. नाम व शोहरत से बेपरवाह रामस्वरूप चुपचाप संगठन को सींचते रहने में विश्वास रखते थे. यही कारण था कि वे अपने इर्द-गिर्द किसी भी तरह के तामझाम को रखने से बचते थे. उनकी इस नेचर का प्रमाण अकसर मिल जाया करता था. संगठन के काम से जब रामस्वरूप शर्मा को चुनावी राजनीति में आने का अवसर मिला तो भी वे जमीन पर पांव रखकर चले.

मंडी से 2014 में उन्होंने पहला चुनाव लड़ा. चुनावी रण में उतरने से पहले वे मंडी के विख्यात टारना माता मंदिर में आशीष लेने के लिए गए थे. मंदिर से वापस लौटते समय वे अकेले ही थे और जब वे सीढ़ियां उतर रहे थे तो नीचे से वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह व कार्यकर्ताओं की भीड़ टारना मां के मंदिर जाने के लिए आगे बढ़ रही थी. रामस्वरूप शर्मा को उस समय कम ही लोग पहचानते थे. रामस्वरूप शर्मा ने वीरभद्र सिंह व प्रतिभा सिंह का अभिवादन किया और कहा कि वे मंडी से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बात का जिक्र रामस्वरूप शर्मा ने कई बार किया था.

कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी थे रामस्वरूप शर्मा

रामस्वरूप शर्मा जमीन से जुड़े थे और जमीन से जुड़े खेल कबड्डी के भी माहिर थे. उन्होंने कबड्डी में नेशनल खेला था. जीवन के विभिन्न अनुभव उनके खाते में दर्ज थे. उन्होंने एनएचपीसी में क्लर्की भी की. संगठन के कार्य से वे प्रदेश के हर हिस्से में गए और संवाद की परंपरा को समृद्ध किया. उनकी संगठन क्षमता का लोह सभी मानते थे. यही कारण है कि उन्हें अभी भी हिमाचल में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का जिम्मा दिया गया था. हिमाचल भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण के प्रभारी भी वहीं थे.

रामस्वरूप शर्मा दो दफा जिला मंडी भाजपा के महामंत्री रहे. फिर छह साल तक हिमाचल के संगठन महामंत्री रहे. दो बार वे हिमाचल भाजपा के वाइस प्रेसीडेंट भी रहे. उनकी सादगी का आलम ये था कि कोई सहयोगी आसपास न हो तो वे खुद ही खाना बना लेते. संगठन के कार्य से किसी जगह जाते तो खाने की पोटली भी साथ ही रखते. सांसद बनने के बाद भी उनकी ये आदत बरकरार रही.

ये भी पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव, निधन की खबर से शोक में डूबे ग्रामीण

अचानक से कोई कार्यकर्ता या पार्टी पदाधिकारी दिल्ली पहुंच जाता तो वे खुद ही चाय-पानी तैयार करने लगते. ऐसी ही एक स्मृति भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने सदन में शोक उद्गार के समय साझा की. एक बार राकेश जम्वाल दिल्ली गए तो उन्हें कामकाज के सिलसिले में रात हो गई. डेढ़ बजे के करीब वे रामस्वरूप शर्मा के आवास पहुंचे तो झिझकते हुए डोरबेल बजाई. रामस्वरूप शर्मा तुरंत उठ गए और उनके आराम का इंतजाम किया. यही नहीं, सुबह उठकर नाश्ता भी तैयार किया. शिमला प्रवास के दौरान यदि विधानसभा का सत्र चल रहा होता था तो वे पार्टी नेताओं से मिलने पहुंच जाते. बिना किसी तामझाम के वे सभी के लिए सुलभ थे.

सीएम जयराम ने याद किए साथ बिताए पल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सांसद रामस्वरूप शर्मा के साथ अपने लंबे जुड़ाव का जिक्र किया. सदन में शोक उद्गार के समय सीएम ने बताया कि कैसे मंडी लोकसभा सीटे से रामस्वरूप शर्मा को पहली बार टिकट मिला और उस समय उनकी क्या प्रतिक्रिया थी. मुख्यमंत्री ने उनके सरल स्वभाव को याद करते हुए कहा कि रामस्वरूप शर्मा कभी ऊंचे स्वर में बात नहीं करते थे. यदि कहीं कोई तल्खी पैदा हो जाती थी तो वे अपने ही अंदाज में माहौल को हल्का-फुल्का बना देते थे.

शनिदेव के उपासक थे रामस्वरूप शर्मा

वहीं, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि रामस्वरूप शर्मा शनिदेव के उपासक थे. वे शनिवार को शनि महाराज की पूजा किया करते थे. मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री ने ये भी कहा कि कुछ समय से उनकी सेहत को लेकर स्थिति ठीक नहीं थी. यहां तक कि शिवरात्रि मेले की जलेब के दौरान सभी ने उनकी सेहत पर चिंता जताई, लेकिन वे कहते रहे कि सब ठीक है.

ये भी पढ़ें: सांसद रामस्वरूप शर्मा से आखिरी मुलाकातें...सीएम जयराम की जुबानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.