ETV Bharat / state

लापता युवक को ढूंढने में SIT के हाथ भी खाली! 16 दिनों से लापता है 24 साल का शुभम

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 12:37 PM IST

शिमला के ठियोग से 24 वर्षीय शुभम को गायब हुए 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी को भी शुभम के मिलने का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मामले को लेकर अभी तक एसआईटी भी कुछ नहीं कर पाई है.

shubham missing case shimla
16 दिनों से लापता है 24 साल का शुभम

शिमला: जिला शिमला के ठियोग से 24 वर्षीय शुभम को गायब हुए 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी को भी शुभम के मिलने का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हैरानी इस बात की है कि आखिर शुभम गया तो गया कहां. कई दिनो से लपता युवक की तलाश कर रही पुलिस के हाथ भी खाली नजर आ रहे हैं.

बता दें कि जिला पुलिस ने देहा के जंगल का हर कोना छान मारा है. शुभम के गायब होने के बाद स्थानीय लोगों सहित पुलिस के कई दर्जन सिपाही लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन सब के हाथ खाली हैं. पुलिस का कहना है कि लापता युवक के दोस्त पुनीत को कई दिनों से रिमांड पर रखा गया है, लेकिन पुनीत के बयान के मुताबिक शुभम के बारे में उसे भी कोई जानकारी नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर बनाई गई एसआईटी भी कुछ नहीं कर पाई है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस ने हर एंगल से पुनीत और उनके दोस्तों से पूछताछ कर ली है और जंगलों में तलाशी के हर संभव प्रयास कर लिए हैं, लेकिन उन्हें लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया. कुलविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस के जवानों को बदल बदल कर नए सुझाव और नई तकनीक के साथ भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लावारिस पशुओं की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने धर्मशाला-शिमला NH किया जाम, दो घंटे तक परेशान होते रहे लोग

गौरतलब है कि 30 नवम्बर को शुभम अपने दोस्तों के साथ दहा घूमने गया था और घर जाते समय वो रास्ते से गायब हो गया. इस मामले को लेकर रोहड़ू के विधायक भी सरकार से शुभम को ढूंढने की मांग कर चुके हैं. वहीं शिमला से सांसद सुरेश कश्यप का कहना है कि लोकसभा सत्र के बाद वह अभी लौटे हैं. शुभम के गायब होने का मामला उनके ध्यान में आया है और इस मामले में सरकार हर संभव कोशिश करेगी.

शिमला: जिला शिमला के ठियोग से 24 वर्षीय शुभम को गायब हुए 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी को भी शुभम के मिलने का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हैरानी इस बात की है कि आखिर शुभम गया तो गया कहां. कई दिनो से लपता युवक की तलाश कर रही पुलिस के हाथ भी खाली नजर आ रहे हैं.

बता दें कि जिला पुलिस ने देहा के जंगल का हर कोना छान मारा है. शुभम के गायब होने के बाद स्थानीय लोगों सहित पुलिस के कई दर्जन सिपाही लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन सब के हाथ खाली हैं. पुलिस का कहना है कि लापता युवक के दोस्त पुनीत को कई दिनों से रिमांड पर रखा गया है, लेकिन पुनीत के बयान के मुताबिक शुभम के बारे में उसे भी कोई जानकारी नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर बनाई गई एसआईटी भी कुछ नहीं कर पाई है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस ने हर एंगल से पुनीत और उनके दोस्तों से पूछताछ कर ली है और जंगलों में तलाशी के हर संभव प्रयास कर लिए हैं, लेकिन उन्हें लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया. कुलविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस के जवानों को बदल बदल कर नए सुझाव और नई तकनीक के साथ भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लावारिस पशुओं की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने धर्मशाला-शिमला NH किया जाम, दो घंटे तक परेशान होते रहे लोग

गौरतलब है कि 30 नवम्बर को शुभम अपने दोस्तों के साथ दहा घूमने गया था और घर जाते समय वो रास्ते से गायब हो गया. इस मामले को लेकर रोहड़ू के विधायक भी सरकार से शुभम को ढूंढने की मांग कर चुके हैं. वहीं शिमला से सांसद सुरेश कश्यप का कहना है कि लोकसभा सत्र के बाद वह अभी लौटे हैं. शुभम के गायब होने का मामला उनके ध्यान में आया है और इस मामले में सरकार हर संभव कोशिश करेगी.

Intro:देहा में16 दिनों से शुभम के गायब होने से अब पुलिस भी निराशा में नही मिल पा रहा कोई सुराग।परिजनों की बढ़ती जा रही चिंता। एसआईटी के हाथ भी एक हफ्ते से खाली।सांसद सुरेश कश्यप ने भी मामले को लेकर जताई चिंता कहा सरकार की कोशिश रहेगी जारी।गिरफ्तार दोस्त पुनीत से भी नही मिल पा रही कोई जानकारी।
Body:

जिला शिमला के ठियोग में देहा से गायब शुभम को 16 दिन हो गए है लेकिन अभी तक शुभम के मिलने का कोई भी सुराग किसी को नही मिल पाया है।हैरानी इस बात की है कि शुभम आखिर गया तो कंहा गया न तो कंही शुभम जंगल मे मिल रहा है न किसी नदी नाले के पास न कंही गांव और बस्ती में न ही किसी शहर में ।यही नही पुलिस जंगली जानवरों ओर पक्षियों पर अब नजर लगाए बैठी है कि कंही कोई हलचल हो तो कोई सुराग तो हाथ लगे कि कंही शुभम के साथ कोई अनहोनी तो नही हुई है ।शुभम के गायब होने के बाद स्थानीय लोगों सहित पुलिस के कई दर्जन सिपाही लगातार शुभम की तलाश कर रहे हैं लेकिन सब के हाथ खाली है। इन जंगलों से निराशा के अलावा किसी को कुछ हाथ नही लग पा रहा है।वन्ही परिजनों का घर मे दुख हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है वो शुभम को किसी भी हालत में देखने को तैयार है पर शुभम कंही मिले तो सही पुलिस ने गिरफ्तार किए शुभम के दोस्त पुनीत को कई दिनों तक रिमांड पर रखा लेकिन पुनीत के बयान के मुताबिक शुभम का उसे भी पता नही चला कि वो गाड़ी से उतर कर गया कंहा।इस मामले को लेकर बनाई गई एसआईटी भी कुछ नही कर पाई डीएसपी ठेयोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस ने हर ऐंगल से पुनीत ओर उनके दोस्तों से पूछताछ कर ली है और जंगलों में तलाशी के हर सम्भव प्रयास कर लिया है लेकिन सब निराशाजनक है कुलविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस के जवानों को बदल बदल कर नए सुझाव ओर तकनीक के साथ भेजा जा रहा है लेकिन शुभम का कोई पता नही चल पा रहा है।
बाईट,,,, कुलविंदर सिंह
डीएसपी ठियोग Conclusion:
आपको बता दे कि 30 नवम्बर से शुभम का कोई पता नही चल पा रहा है शुभम आने दोस्तों के साथ दहा घूमने गया था और घर जाते समय वो रास्ते से गायब हो गया।इस मामले को लेकर रोहड़ू के विधायक भी सरकार से शुभम को ढूंढने की मांग कर चुके हैं वन्ही शिमला से सांसद सुरेश कश्यप का कहना है कि लोकसभा सत्र के बाद वे अभी लोटे है लेकिन शुभम के गायब होने का मामला उनके ध्यान में आया है और इसमें सरकार हर सम्भव कोशिश करेगी जिससे शुभम का कोई पता चल सके।

बाईट,,,, सुरेश कश्यप
सांसद शिमला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.