शिमला: हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव अब डॉ. श्रीकांत बाल्दी होंगे. वे इस समय राज्य सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं. हालांकि बाल्दी दिसंबर में सेवानिवृत भी हो रहे हैं. ऐसे में वे कम समय ही इस पद पर रहेंगे.
श्रीकांत बाल्दी को मुख्य सचिव बनने का अवसर इसलिए मिला है, क्योंकि मौजूदा मुख्य सचिव बीके अग्रवाल केंद्र में जाएंगे. बीके अग्रवाल अब केंद्र सरकार में लोकपाल के सचिव पद का दायित्व मिला है. अग्रवाल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. लोकपाल के सचिव का ये पद केंद्र सरकार के सेक्रेटरी पद के समकक्ष हैं.
इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी हुई है. जयराम सरकार जैसे ही अग्रवाल को रिलीव करेगी, वे केंद्र में पदभार संभालेंगे. कैबिनेट की एप्वायन्टमेंट कमेटी ने नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: अगले सेब सीजन में प्रयोग नहीं होगा टेलीस्कोपिक कार्टन, अब यूनिवर्सल कार्टन से रुकेगी बागवानों से लूट