रामपुर: कोरोना वायरस के चलते जहां लोग लॉकडाउन में घरों में थे. वहीं,अब धीरे-धीरे बाजार खुलने से दुकानों पर रौनक लौटने लगी है. लोग चाय की चुस्कियों के साथ पकौड़ों का आनंद भी दोबारा ले रहे हैं. वहीं,दूसरी और ऐसा तबका भी सामने आ रहा है जो इनके सहारे भूख मिटा रहा है.
दुकानदारों की मानें तो सभी तरह के खरीदार आ रहे हैं. रामपुर बाजार में हर दिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए बाजार में लोग आते हैं, लेकिन अभी पूरी तरह होटल,रेस्टोरेंट नहीं खुले हैं. इसी कारण लोगों को जरूरत का पूरा सामान नहीं मिल पा रहा है
चाय-नाश्ता ही सहारा
ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी करने के लिए आए लोगों का कहना है कि दुकानें खुल तो रही हैं, लेकिन खाने पीने का सामान कम मिल रहा है. कुछ ढाबों पर नाश्ता मिल रहा है. यहीं से चाय पकौड़ा लेकर काम चला रहे है. कामकाज के सिलसिले में लोगों को सुबह आना पड़ता है. शाम होते-होते भूख लगने लगती है. पहले जैसा खाने पीने की दुकानों में मिलता था वैसा तो नहीं, लेकिन धीरे-धीरे बाजरों में सामान मिलने लगा है. उम्मीद है कि जल्द ही सब पहले जैसा हो जाएगा.
सामाजिक दूरी कायम
दुकानदारों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को पैक कर ही सामान दिया जा रहा है. पकौड़ा यहां लोग पसंद करते हैं तो उन्हें ये पार्सल सुविधा के साथ दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:रामपुर में बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत, तापमान में आई गिरावट