शिमला : कोरोना से जंग में पुलिस अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए खुद सड़कों पर पहरा दे रही है. पुलिस लोगों को बिना जरूरी काम के बाहर ना निकलने को प्रेरित कर रही है, लेकिन कुछ शरारती तत्व सरकार द्वारा लगाएं गए कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहें हैं.
शहर में कर्फ्यू का उल्लंघन ना हो और लोगों को कोरोना बीमारी से बचाने के लिए पुलिस शहर में साईकल और मोटर साईकिल से गस्त कर पहरा दे रही है. शिमला की सील्ड सड़कों पर सदर पुलिस साईकिल पर गस्त कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है.
इन दिनों सदर थाने के एसएचओ संदीप चौधरी खुद साईकिल पर गश्त करते हैं और बिना मतलब घूमने वाले को समझाते है कि वह अपने घरों में ही रहें और कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन ना करे.
वहीं, शहर में मोटरसाइकिल पर पुलिस गश्त कर कर्फ्यू का उलंघन ना हो इस पर भी पैनी नजर रख रही है. इस सबंध में सदर थाने के एसएचओ संदीप चौधरी ने कहा कि एसपी और डीसी के निर्दश अनुसार कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाने के लिए पीआर और सदर थाना साईकिल पर गस्त कर रहा है.
एसएचओ संदीप चौधरी ने कहा कि शहर में कोई भी बिना मतलब के बाहर ना घूमे इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह खुद लोगों से अपील करते हैं कि लोग अपने घर में ही रहें और बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें.