ETV Bharat / state

शिमला शिव मंदिर हादसा: लाडली को दिया फोन और कहा बेटा जल्द लौट आएंगे, लेकिन सदा के लिए विदा हो गए मम्मी पापा, कई परिवार मलबे में दफन - Himachal landslide

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में लैंडस्लाइड ने अपना भयंकर रूप दिखाया है. समरहिल के शिव बाड़ी मंदिर में हुए लैंडस्लाइड में कई जिंदगियां दब गई. उनके अपने बस उनका इंतजार करते रह गया. घर वापस कुछ लौट कर भी आया तो उनके मृत शव. इस हादसे ने कई लोगों को जिंदगी भर न भूल पाने वाले जख्म दिए हैं. (Shimla Shiv Temple Landslide)

Shimla Shiv Temple Landslide
शिमला शिव मंदिर हादसा
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 8:31 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 12:25 PM IST

शिमला: शिमला के शिव मंदिर हादसे में अपने मां-बाप को हमेशा के लिए खोकर एक बिटिया जीवन के युद्ध में अकेले रह गई. शिव मंदिर में अकाल मौत के ग्रास बनने वालों में एडवोकेट हरीश वर्मा और उनकी पत्नी डॉ. मानसी भी थीं. दोनों अपनी लाडली को फोन देकर मंदिर गए थे और कहा था कि वे जल्द वापस आएंगे, लेकिन बिटिया को क्या मालूम था कि वे अब कभी लौटकर नहीं आएंगे.

मलबे में दबे माता-पिता: एडवोकेट हरीश वर्मा हाईकोर्ट में वकील थे और उनकी पत्नी डॉ. मानसी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. डॉ. मानसी और हरीश वर्मा सुबह मंदिर पूजा के लिए गए थे. घर से निकलने से पहले हरीश वर्मा ने अपनी 12 साल की बिटिया को फोन देकर कहा था कि वे मंदिर से भोले बाबा की खीर लेकर जल्दी वापस आएंगे, लेकिन वे ऐसे गए कि फिर जिंदा लौटकर नहीं आए. मासूम सिर्फ उनके शव ही देख पाई.

डॉ. मानसी थी प्रेग्नेंट: बताया जा रहा है कि डॉ. मानसी प्रेग्नेंट थी और पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि इस हादसे में उनका फीटस कहीं दूर छिटक गया. डॉ. मानसी और हरीश वर्मा की 12 साल की बिटिया अब अपनी दादी और ताया के सहारे है. अपने मम्मी-पापा खोने का जो जख्म मासूम को मिला है वो शायद ही कभी भर पाए.

पवन शर्मा का पूरा परिवार बना काल ग्रास: शिमला में शिव मंदिर हादसे में पवन शर्मा का पूरा परिवार काल का ग्रास बन गया. पवन शर्मा की विक्ट्री टनल के पास दुकान चलाते थे. पवन शर्मा अपनी पोती का जन्मदिन मनाने मंदिर गया था. पवन शर्मा के साथ उनकी पत्नी संतोष, बेटा अमन, अमन की पत्नी और तीन पोतियां भी मंदिर पूजा करने गई थी, लेकिन इस बीच यह हादसा हो गया. इसमें पवन शर्मा, उनकी पत्नी, दो पोतियां (चार साल ) सायशा और सुयशा (डेढ़ साल) का शव बरामद किया गया है.

HPU प्रोफेसर और परिवार हादसे का शिकार: इस दर्दनाक हादसे का शिकार हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीएल शर्मा, उनकी पत्नी और बेटा भी हो गया. ये लोग भी सुबह के समय शिव बाड़ी मंदिर में पूजा करने गए थे. अभी तक प्रो. पीएल शर्मा की पत्नी का शव बरामद किया गया है. जबकि पत्नी और बेटे अभी भी लापता है. मलबे में दबे बाकी लोगों की तलाश भी जारी है.

ये भी पढ़ें: Shimla Shiv Temple Landslide: 8 घंटे से मलबे में जिंदगी की तलाश, गए थे महाकाल को जल चढ़ाने, खुद काल के मुंह में समा गए

शिमला: शिमला के शिव मंदिर हादसे में अपने मां-बाप को हमेशा के लिए खोकर एक बिटिया जीवन के युद्ध में अकेले रह गई. शिव मंदिर में अकाल मौत के ग्रास बनने वालों में एडवोकेट हरीश वर्मा और उनकी पत्नी डॉ. मानसी भी थीं. दोनों अपनी लाडली को फोन देकर मंदिर गए थे और कहा था कि वे जल्द वापस आएंगे, लेकिन बिटिया को क्या मालूम था कि वे अब कभी लौटकर नहीं आएंगे.

मलबे में दबे माता-पिता: एडवोकेट हरीश वर्मा हाईकोर्ट में वकील थे और उनकी पत्नी डॉ. मानसी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. डॉ. मानसी और हरीश वर्मा सुबह मंदिर पूजा के लिए गए थे. घर से निकलने से पहले हरीश वर्मा ने अपनी 12 साल की बिटिया को फोन देकर कहा था कि वे मंदिर से भोले बाबा की खीर लेकर जल्दी वापस आएंगे, लेकिन वे ऐसे गए कि फिर जिंदा लौटकर नहीं आए. मासूम सिर्फ उनके शव ही देख पाई.

डॉ. मानसी थी प्रेग्नेंट: बताया जा रहा है कि डॉ. मानसी प्रेग्नेंट थी और पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि इस हादसे में उनका फीटस कहीं दूर छिटक गया. डॉ. मानसी और हरीश वर्मा की 12 साल की बिटिया अब अपनी दादी और ताया के सहारे है. अपने मम्मी-पापा खोने का जो जख्म मासूम को मिला है वो शायद ही कभी भर पाए.

पवन शर्मा का पूरा परिवार बना काल ग्रास: शिमला में शिव मंदिर हादसे में पवन शर्मा का पूरा परिवार काल का ग्रास बन गया. पवन शर्मा की विक्ट्री टनल के पास दुकान चलाते थे. पवन शर्मा अपनी पोती का जन्मदिन मनाने मंदिर गया था. पवन शर्मा के साथ उनकी पत्नी संतोष, बेटा अमन, अमन की पत्नी और तीन पोतियां भी मंदिर पूजा करने गई थी, लेकिन इस बीच यह हादसा हो गया. इसमें पवन शर्मा, उनकी पत्नी, दो पोतियां (चार साल ) सायशा और सुयशा (डेढ़ साल) का शव बरामद किया गया है.

HPU प्रोफेसर और परिवार हादसे का शिकार: इस दर्दनाक हादसे का शिकार हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीएल शर्मा, उनकी पत्नी और बेटा भी हो गया. ये लोग भी सुबह के समय शिव बाड़ी मंदिर में पूजा करने गए थे. अभी तक प्रो. पीएल शर्मा की पत्नी का शव बरामद किया गया है. जबकि पत्नी और बेटे अभी भी लापता है. मलबे में दबे बाकी लोगों की तलाश भी जारी है.

ये भी पढ़ें: Shimla Shiv Temple Landslide: 8 घंटे से मलबे में जिंदगी की तलाश, गए थे महाकाल को जल चढ़ाने, खुद काल के मुंह में समा गए

Last Updated : Aug 16, 2023, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.