शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से दर्दनाक सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती हैं. इन सड़क हादसों में सैकड़ों-हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. शिमला जिले में सड़क हादसों के मामले भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में शिमला जिले में बीती शाम ढली थाना के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार शिमला के बल्देयां में हुए कार दुर्घटना का शिकार हो गई और खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार दादा की मौत हो गई, जबकि बेटे समेत पोता-पोती घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान ईश्वर दास, निवासी करसोग के रूप में हुई है. वहीं, शिमला पुलिस ने दुर्घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढली थाना में रक्षा, निवासी करसोग ने मामला दर्ज करवाया कि शिमला के बल्देयां के पास उसके पति की कार (नंबर HP 30-6983) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में उसके पति, बेटे और बेटी को चोटें आई हैं. जबकि उसके ससुर ईश्वर दास की मौत हो गई है. शिमला पुलिस ने कहा कि मामले में दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया की जब कार खाई में गिरी तो बहुत जोर से आवाज आई. जिसके बाद आस-पास के लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और मौके पर जाकर देखा तो कार खाई में गिरी थी. लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. सड़क दुर्घटना मामले की पुष्टि संजीव गांधी ने की है.
ये भी पढ़ें: शिमला के जुब्बल में खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सड़क हादसे: 2023 में 882 लोगों की मौत और 3542 घायल, दुर्घटना में 13% कमी