शिमला: पहाड़ों पर मौसम ने बार फिर करवट बदल ली है. शिमला शहर समेत ऊपरी क्षेत्रों में सोमवार शाम से बर्फर्बारी का दौर शुरू हो गया, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है.
बर्फ के फाहे गिरते देखकर पर्यटकों के चेहरे पर खुशी आ गई है. हालांकि शिमला शहर में हल्की बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने आगामी 29 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. वहीं, मंगलवार को भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
इसको लेकर शिमला में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने जिला में चयनित स्थानों पर मशीनरी तैनात कर दी है. फिलहाल शिमला में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है.