शिमला: कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट के बाद प्रेस क्लब शिमला ने जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद के हाथ बढ़ाए हैं. कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों, निराश्रित व गरीब परिवारों की प्रेस क्लब शिमला द्वारा लगातार मदद की जा रही है.
सोमवार को न्यू शिमला में रह रहे 14 गरीब परिवारों के 69 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई. प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जरूरतमंद परिवारों में आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज इत्यादि का वितरण किया.
गौरतलब है कि कर्फ्यू के दौरान सक्षम लोग तो जरूरी वस्तुएं खरीद रहे हैं, लेकिन जो लोग हर रोज मजदूरी कर पेट पालते हैं, उनके लिए कर्फ्यू चुनौती बना हुआ है. कर्फ्यू के चलते इन लोगों को दो वक्त की रोटी कमा पाना संभव नहीं है.
ऐसे लोगों की पहचान कर प्रेस क्लब शिमला उन्हें रोजमर्रा का आवश्यक सामान उपलब्ध करवाएगा. साथ ही ऐसे लोगों की भी मदद करेगा, जो कि कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान शिमला में फंस गए हों.