शिमला: शहर की सबसे बड़ी ऑन लाइन ठगी मामले में जांच के लिए शिमला पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. छोटा शिमला के थाना प्रभारी की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है. एसआईटी में एक एएसआई, हेडकॉन्स्टेबल और दो कॉन्सटेबलों को शामिल किया गया है. गठित टीम जल्द ही पूरे मामले की जांच पुलिस के आला अधिकारियों को सौंपेगी.
बता दें कि अस्पताल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की फेसबुक पर किसी विदेशी व्यक्ति से दोस्ती हो गई थी. खुद को इंग्लैंड का निवासी बताने वाले महिला के फेसबुक दोस्त ने कुछ समय बाद इंडिया आने की बात कही. एक दिन महिला के पास मुंबई एयरपोर्ट से कथित एक्साइज महिला इंस्पेक्टर का फोन आया. कथित महिला इंस्पेक्टर ने पीड़िता को बताया कि उसके दोस्त का विदेश से लाया गया सामान कस्टम डयूटी न चुकाने के लिए जब्त किया गया है. सामान छुड़वाने के लिए ढाई लाख रुपये देने होंगे. महिला ने झांसे में आकर ढाई लाख रुपये कथित कस्टम महिला अफसर के खाते में जमा करवा दिए.
इसके बाद महिला से और पैसों की मांग की गई. महिला से कुल 31 लाख रुपये ठग लिए गए. महिला ने मामले की शिकायत छोटा शिमला पुलिस थाने में दी अब पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.