शिमला: राजधानी शिमला में कुछ बाइकर्स ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं. ऐसे में अब शिमला पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है. पुलिस ने शहर के अलग-अगल स्थानों पर नाका लगाकर 8 बाइकर्स के चालान किए हैं. इसके अलावा मॉडिफाइड साइलेंसर को भी जब्त किया गया है. एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि ये कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.
शिमला पुलिस ने बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर के उपयोग को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया है. ये मॉडिफाइड साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण और सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए असुविधा पैदा कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को शिमला पुलिस ने 8 मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले बाइकर्स पर एमवी एक्ट के तहत चालान किए. बाइकों में से मॉडिफाइड साइलेंसरों को हटाने के बाद छोड़ा गया है.
वहीं, यह भी निर्देश दिए गए कि यदि उपरोक्त बाइक मालिक भविष्य में अपराध दोहराता है, तो जुर्माना राशि दोगुनी हो जाएगी. शिमला पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि शिमला शहर में बाइकर्स बाइकों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शहर व आसपास के क्षेत्रों में राइड करते हैं. इन साइलेंसरों में इतनी अधिक आवाज होती है कि जब भी सड़क से गुजरते हैं तो ध्वनि प्रदूषण होता है. वहीं, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है. पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- सुख की सरकार! कोरोना काल के दौरान दर्ज मामले होंगे वापस, सैकड़ों लोगों को मिलेगी राहत