ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों के पहले चरण में शिमला में 138 पंचायतों में होगा मतदान, मशोबरा में सबसे कम वोटर्स

शिमला जिला में रविवार को 138 पंचायतों में मतदान होगा. रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक मतदान होगा. इसके लिए 820 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. शिमला जिला में होने वाले पहले चरण में जिन पंचायतों में मतदान होना है उसमें रोहडू विकास खण्ड में ग्राम पंचायत टिक्कर में सर्वाधिक 2799 मतदाता हैं और मशोबरा खण्ड में ग्राम पंचायत नाल में सबसे न्यूनतम 357 मतदाता हैं.

Panchayat Election Shimla News, पंचायत चुनाव शिमला न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:14 PM IST

शिमला: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. शिमला जिला में रविवार को 138 पंचायतों में मतदान होगा. रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक मतदान होगा.इसके लिए 820 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है.

शिमला जिला में होने वाले पहले चरण में जिन पंचायतों में मतदान होना है उसमें रोहडू विकास खण्ड में ग्राम पंचायत टिक्कर में सर्वाधिक 2799 मतदाता हैं और मशोबरा खण्ड में ग्राम पंचायत नाल में सबसे न्यूनतम 357 मतदाता हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

एडीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव रविवार को होने है पहले चरण में 138 पंचायतों के लिए मतदान होना है. उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को होने वाली चुनाव प्रक्रिया के लिए 820 पोलिंग पार्टियों, जिनमें कुल 4110 कर्मचारियों को अपने गणतव्य स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

मतदान 21 जनवरी को होना निश्चित

पहले चरण में 138 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान रविवार को होगा. द्वितीय चरण के चुनाव के तहत 139 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान 19 जनवरी और तृतीय चरण के चुनाव के तहत 135 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान 21 जनवरी को होना निश्चित हुआ है.

उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को होने वाली चुनाव प्रक्रिया के लिए 820 पोलिंग पार्टियों, जिनमें कुल 4110 कर्मचारियों को अपने गणतव्य स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से पंचायत चुनाव संस्थाओं में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की और मतगणना के पश्चात सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध किया.

शराब बिक्री पर प्रतिबंध

जिला में पंचायती राज संस्थाओं के 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को होने वाली चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान के 48 घंटों पूर्व संबंधित ग्राम पंचायतों में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

उन्होंने बताया कि यह कदम शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए उठाया गया है. इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 188 एवं प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

शिमला: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. शिमला जिला में रविवार को 138 पंचायतों में मतदान होगा. रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक मतदान होगा.इसके लिए 820 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है.

शिमला जिला में होने वाले पहले चरण में जिन पंचायतों में मतदान होना है उसमें रोहडू विकास खण्ड में ग्राम पंचायत टिक्कर में सर्वाधिक 2799 मतदाता हैं और मशोबरा खण्ड में ग्राम पंचायत नाल में सबसे न्यूनतम 357 मतदाता हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

एडीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव रविवार को होने है पहले चरण में 138 पंचायतों के लिए मतदान होना है. उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को होने वाली चुनाव प्रक्रिया के लिए 820 पोलिंग पार्टियों, जिनमें कुल 4110 कर्मचारियों को अपने गणतव्य स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

मतदान 21 जनवरी को होना निश्चित

पहले चरण में 138 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान रविवार को होगा. द्वितीय चरण के चुनाव के तहत 139 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान 19 जनवरी और तृतीय चरण के चुनाव के तहत 135 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान 21 जनवरी को होना निश्चित हुआ है.

उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को होने वाली चुनाव प्रक्रिया के लिए 820 पोलिंग पार्टियों, जिनमें कुल 4110 कर्मचारियों को अपने गणतव्य स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से पंचायत चुनाव संस्थाओं में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की और मतगणना के पश्चात सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध किया.

शराब बिक्री पर प्रतिबंध

जिला में पंचायती राज संस्थाओं के 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को होने वाली चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान के 48 घंटों पूर्व संबंधित ग्राम पंचायतों में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

उन्होंने बताया कि यह कदम शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए उठाया गया है. इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 188 एवं प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.