ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम : 2 टेंडर लगने पर भी काम होगा अलॉट, इसलिए नहीं होगा 3 टेंडर लगना आवश्यक

author img

By

Published : May 24, 2022, 9:19 AM IST

शिमला नगर निगम कार्य अलॉट करने के लिए 3 टेंडर का होना अनिवार्य नहीं होगा. नगर निगम की वित्त कमेटी ने शहर में विकास कार्यों की गति धीमी न हो इसके लिए सोमवार को हुई बैठक में फैसला (Shimla Municipal Corporation Finance Committee meeting)लिया गया,जिसमें कार्यों के लिए 3 टेंडर की शर्त अनिवार्य नहीं होगी.

शिमला नगर निगम
शिमला नगर निगम

शिमला: नगर निगम कार्य अलॉट करने के लिए 3 टेंडर का होना अनिवार्य नहीं होगा. नगर निगम की वित्त कमेटी ने शहर में विकास कार्यों की गति धीमी न हो इसके लिए सोमवार को हुई बैठक में फैसला (Shimla Municipal Corporation Finance Committee meeting)लिया गया,जिसमें कार्यों के लिए 3 टेंडर की शर्त अनिवार्य नहीं होगी. वित्त कमेटी की बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया था कि 3 की बजाय 2 टेंडर आएंगे तो भी इन्हें मंजूरी दे दी जाए. नियमों के तहत किसी भी काम के लिए 3 टेंडर का होना अनिवार्य है.

चुनाव से पहले विकास की राह: शहर में पिछले काफी समय से विकास कार्यों के लिए टेंडर भरने की संख्या कम आ रही ,जिसके चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे. आने वाले दिनों में चुनाव है, ऐसे में चुनावों से पहले सभी पार्षद विकास कार्य करवाना चाहते हैं. इसलिए 3 टेंडर की शर्त को हटा कर 2 पर करने की तैयारी है. इस पर अंतिम फैसला नगर निगम की मासिक बैठक में लिया जाना प्रस्तावित है.

वीडियो

दैनिक वेतन भोगियों का भत्ता बढ़ाया: नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया. इसके अलावा इसमें फैसला लिया कि निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की दिहाड़ी 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाने और डाटा ऑपरेटर को भी नया वेतन बढ़ा कर देने का फैसला लिया गया. इससे निगम के 50 से ज्यादा कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिलेगा. नगर निगम की बैठक में समरहिल वार्ड के एमआई रोड से चायली तक सड़क बनाने के लिए 32 लाख 71 हजार की राशि को मंजूरी दी गई. वहीं कुसुम्पटी में अनसेफ पटवार सर्कल को गिरा कर बनाने के लिए एक लाख 43 हजार की राशि मंजूर की गई.

विकास कामों को हरी झंडी: इसी तरह से टूटीकंडी में श्मशान घाट बनाने के लिए 11 लाख 56 हजार 400 रुपए की राशि भी मंजूर की गई. बैठक में कमेटी के सदस्यों के साथ नगर निगम के अधिकारी में मौजूद रहे. नगर निगम के महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि वित्त कमेटी की बैठक में शहर के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई, जिसमें टूटीकंडी में श्मशान घाट बनाने के लिए 11 लाख की राशि मंजूर की गई. इसके अलावा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की दिहाड़ी 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाने और डाटा ऑपरेटर को नया वेतन देने का भी फैसला लिया गया. इसके अलावा 3 टेंडर की शर्त को भी हटाया गया.

ये भी पढ़ें :Monsoon Update Himachal: हिमाचल प्रदेश में समय से पहले पहुंचेगा मानसून, आगामी 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम

शिमला: नगर निगम कार्य अलॉट करने के लिए 3 टेंडर का होना अनिवार्य नहीं होगा. नगर निगम की वित्त कमेटी ने शहर में विकास कार्यों की गति धीमी न हो इसके लिए सोमवार को हुई बैठक में फैसला (Shimla Municipal Corporation Finance Committee meeting)लिया गया,जिसमें कार्यों के लिए 3 टेंडर की शर्त अनिवार्य नहीं होगी. वित्त कमेटी की बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया था कि 3 की बजाय 2 टेंडर आएंगे तो भी इन्हें मंजूरी दे दी जाए. नियमों के तहत किसी भी काम के लिए 3 टेंडर का होना अनिवार्य है.

चुनाव से पहले विकास की राह: शहर में पिछले काफी समय से विकास कार्यों के लिए टेंडर भरने की संख्या कम आ रही ,जिसके चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे. आने वाले दिनों में चुनाव है, ऐसे में चुनावों से पहले सभी पार्षद विकास कार्य करवाना चाहते हैं. इसलिए 3 टेंडर की शर्त को हटा कर 2 पर करने की तैयारी है. इस पर अंतिम फैसला नगर निगम की मासिक बैठक में लिया जाना प्रस्तावित है.

वीडियो

दैनिक वेतन भोगियों का भत्ता बढ़ाया: नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया. इसके अलावा इसमें फैसला लिया कि निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की दिहाड़ी 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाने और डाटा ऑपरेटर को भी नया वेतन बढ़ा कर देने का फैसला लिया गया. इससे निगम के 50 से ज्यादा कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिलेगा. नगर निगम की बैठक में समरहिल वार्ड के एमआई रोड से चायली तक सड़क बनाने के लिए 32 लाख 71 हजार की राशि को मंजूरी दी गई. वहीं कुसुम्पटी में अनसेफ पटवार सर्कल को गिरा कर बनाने के लिए एक लाख 43 हजार की राशि मंजूर की गई.

विकास कामों को हरी झंडी: इसी तरह से टूटीकंडी में श्मशान घाट बनाने के लिए 11 लाख 56 हजार 400 रुपए की राशि भी मंजूर की गई. बैठक में कमेटी के सदस्यों के साथ नगर निगम के अधिकारी में मौजूद रहे. नगर निगम के महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि वित्त कमेटी की बैठक में शहर के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई, जिसमें टूटीकंडी में श्मशान घाट बनाने के लिए 11 लाख की राशि मंजूर की गई. इसके अलावा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की दिहाड़ी 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाने और डाटा ऑपरेटर को नया वेतन देने का भी फैसला लिया गया. इसके अलावा 3 टेंडर की शर्त को भी हटाया गया.

ये भी पढ़ें :Monsoon Update Himachal: हिमाचल प्रदेश में समय से पहले पहुंचेगा मानसून, आगामी 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.