शिमला: कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी नगर निगम चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बुधवार को भाजपा नगर निगम चुनावों को लेकर चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष रशिमधर सूद मौजूद रहे. देर रात तक मंथन के बाद भाजपा ने 34 वार्ड में से 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि दस वार्डों पर सहमति नहीं बन पाई है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर पहली सूची जारी कर दी है और दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद यह चुनाव हो रहे हैं और कांग्रेस की प्रदेश में सरकार है और नगर निगम चुनावों को हाईजैक करने में लगी है. हालांकि इस को लेकर कोर्ट में मामला भी तक विचाराधीन है. तीन बार नगर निगम का रोस्टर बदला गया और अपनी मनमर्जी के मुताबिक वार्डों को रिजर्व किया गया. चुनावी प्रक्रिया की व्यवस्था को पूरी तरह से तहस-नहस किया जा रहा है और वोट बनाने की होड़ लगी है और कई जगह फर्जी वोटर बनाए जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार द्वारा पहले दिन से ही इन चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.